23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूर्य की किरण और लेंस की मदद से फैन ने बनाई MS Dhoni की तस्वीर, देखें वीडियो

MS Dhoni के एक तमिलनाडु के फैन ने माही की शानदार तस्वीर बनाई है. खास बात ये है कि तस्वीर बनाने में फैन ने पेन, पेंसिल या पेंट जैसे पारंपरिक औजारों का इस्तेमाल नहीं किया है.

MS Dhoni: भारतीय टीम के पूर्व सफल कप्तान एमएस धोनी के चाहने वालों की कमी नहीं है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा करने के बाद भी एमएस धोनी का क्रेज अभी तक खत्म नहीं हुआ है. मौजूदा समय में एमएस धोनी केवल आईपीएल खेलते हुए नजर आते हैं. जिसे देखने के लिए एमएस धोनी के फैंस हर स्टेडियम तक पहुंच जाते हैं. वहीं हाल ही में एमएस धोनी के एक तमिलनाडु के फैन ने माही की शानदार तस्वीर बनाई है. खास बात ये है कि तस्वीर बनाने में फैन ने पेन, पेंसिल या पेंट जैसे पारंपरिक औजारों का इस्तेमाल नहीं किया है. इसके बजाय, वह सूर्य के प्रकाश की शक्ति का उपयोग करके और लेंस का उपयोग करके इसकी किरणों को लकड़ी के बोर्ड पर केन्द्रित करते हुए इस तस्वीर को बनाया है.

MS Dhoni: वीडियो देख सभी हुए हैरान

आपकी जानकारी के लिए बता दें, एमएस धोनी का ये फैन तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के एक छोटे से गांव रहने वाला है. इस कलाकार का नाम कार्तिक है. एमएस धोनी की तस्वीर को बनाने में कार्तिक को काफी समय लगे हैं. उन्होंने लगभग 4 घंटे कड़ी धूप में रहकर इस जटिल कलाकृति को बनाया है. कार्तिक की तकनीक में लेंस के माध्यम से सूर्य के प्रकाश को केंद्रित करना शामिल है, जिससे लकड़ी में छवि को जलाने के लिए पर्याप्त गर्मी पैदा होती है. उनकी कलाकृति के वायरल वीडियो ने व्यापक प्रशंसा प्राप्त की है, जो कला और नवाचार के मिश्रण को उजागर करता है. उन्होंने पूरी प्रक्रिया का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें