19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : साक्षी ने करायी धौनी के फार्म हाउस की सैर, फैन्स बोले – ‘नो माही, नो लाइक’

ms dhoni farm house tour, sakshi dhoni latest video, ziva latest photo, csk टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद अपने होम टाउन रांची में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. हालांकि आईपीएल में धौनी अब भी अपना जलवा दिखा रहे हैं. इधर कैप्टन कूल की एक झलक पाने के लिए फैन्स आज भी उसी तरह परेशान रहते हैं, जैसा कि माही जब टीम इंडिया में डेब्यू किये थे.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद अपने होम टाउन रांची में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. हालांकि आईपीएल में धौनी अब भी अपना जलवा दिखा रहे हैं. इधर कैप्टन कूल की एक झलक पाने के लिए फैन्स आज भी उसी तरह परेशान रहते हैं, जैसा कि माही जब टीम इंडिया में डेब्यू किये थे.

हालांकि फैन्स की चाहत को कुछ हद तक धौनी की पत्नी साक्षी पूरा कर देती हैं. साक्षी अपने इंस्टाग्राम पेज पर धौनी और उनके आलिशान फार्म हाउट की कुछ शानदार तसवीरें आये दिन शेयर करते रहती हैं. जिससे फैन्स काफी खुश रहते हैं.

साक्षी ने इंस्टाग्राम पर धौनी के फार्म हाउस की सैर कराते हुए कुछ वीडियो पोस्ट की हैं. वीडियो में धौनी के फार्म हाउस की खूबसूरती को आप भी घर बैठे निहार सकते हैं. वीडियो में मशहूर गायक मुकेश का बेहद खूबसूरत गाना भी प्ले हो रहा है, धौनी को भी यह गाना बेहद पसंद है. वीडियो के साथ गाना बज रहा है, कहीं दूर जब दिन ढल जाए…

साक्षी ने अपने वीडियो से धौनी के फार्म हाउस की सैर जरूर करा रही है, लेकिन इस बार फैन को इसके अलावे अपने पसंदीदा खिलाड़ी को भी देखना है. साक्षी के वीडियो में फैन्स धौनी को दिखाने की मांग कर रहे हैं. एक फैन्स तो नाराज होकर यहां तक कह दिया कि धौनी को नहीं दिखाया तो लाइक भी नहीं मिलेगी.

गौरतलब है कि रांची के सिमलिया में धौनी का फार्म हाउस 7 एकड़ में फैला हुआ है. जिसमें धौनी के डॉगी और दो घोड़े भी हमेशा मौज-मस्ती करते नजर आते हैं. साक्षी ने कुछ दिनों पहले ही वीडियो पोस्ट कर जानकारी दी थी कि धौनी के फार्म हाउस में दो नये मेहमान का आगमन हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें