‘एक दिन कटवा लूंगा अपने लंबे बाल’, एमएस धोनी ने अपने नये हेयर स्टाइल पर दिया पहला रिएक्शन
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हमेशा चर्चा में रहते हैं. उनका हर एक स्टाइल हिट कर जाता है. इस समय अपने नये हेयर स्टाइल के लिए धोनी की तारीफ हो रही है. अपने नये लुक पर पहली बार धोनी का रिएक्शन सामने आया है. यह वीडियो वायरल है.
झारखंड की राजधानी रांची से निकलकर क्रिकेट जगत पर छा जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भी उतने ही पॉपुलर हैं, जितना वह टीम इंडिया के कप्तान के रूप में थे. धोनी अब भी क्रिकेट से जुड़े हुए हैं और दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हैं. धोनी की फैन फॉलोइंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनसे जुड़ी कोई भी जानकारी तुरंत की सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. हालांकि धोनी खुद सोशल मीडिया से दूर ही रहते हैं. अब उनका नया हेयर स्टाइल फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
धोनी ने जीती पांचवीं आईपीएल ट्रॉफी
एमएस धोनी ने साल 2023 में अपनी टीम सीएसके को पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी दिलाई है. इस सीजन की शुरुआत में ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि धोनी सीजन के बाद आईपीएल से संन्यास ले लेंगे. लेकिन ट्रॉफी जीतने के बाद धोनी ने स्पष्ट कर दिया कि वह अगला सीजन खेलने के लिए तैयार हैं. सीएसके ने 2024 सीजन के लिए धोनी को रिटेन कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया.
Also Read: Viral Photo: एमएस धोनी ने परिवार के साथ मनाया क्रिसमस, ऋषभ पंत भी हुए शामिल
एमएस धोनी का पहला रिएक्शन
एमएस धोनी के क्रिकेट रिकॉर्ड्स के अलावा उनके स्टाइल को भी काफी फॉलो किया जाता है. उनका हालिया हेयरस्टाइल प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय है. पहली बार धोनी ने अपने नये लुक पर खुलकर बात की. उन्होंने एक वीडियो में कहा, ‘पहले जब मैं विज्ञापन फिल्मों के लिए जाता था, तो मैं आमतौर पर 20 मिनट में तैयार हो जाता था. इतनी देर में बाल, मेकअप सब कुछ हो जाता था.’
MS Dhoni said, "maintaining this hairstyle is very difficult. Earlier I used to get ready in 20 mins, now it takes 1 hour 10 minutes. I'm doing because fans are liking it, but someday I wakes up and decide it's enough, I'll cut it down".pic.twitter.com/qknk36Spop
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 27, 2023
तैयार होने में लगता है काफी समय
धोनी ने आगे कहा, ‘अब इसमें एक घंटा पांच मिनट या एक घंटा 10 मिनट लगते हैं. यह थोड़ा उबाऊ है. बस उस कुर्सी पर बैठकर इंतजार करना, लेकिन मेरे सभी प्रशंसकों ने हेयरस्टाइल की सराहना की है. इसलिए, मैं इसे कुछ समय तक बनाए रखने की कोशिश करूंगा. लेकिन इसे बनाए रखना काफी कठिन काम है. मैं इसे बनाए रखने की कोशिश करूंगा लेकिन हो सकता है कि एक दिन मैं इसे काटने का फैसला कर लूं.’
Also Read: ‘किसी को मत बताना’, एमएस धोनी ने सुरेश रैना से क्यों कही यह बात, जानें मजेदार वाकया
आईपीएल 2023 के बाद धोनी ने कराई घुटने की सर्जरी
आईपीएल 2023 के दौरान एमएस धोनी चोट से जूझते रहे. टूर्नामेंट के ठीक बाद उन्होंने अपने घुटने की सर्जरी कराई. फिलहाल वह रिहैब से गुजर रहे हैं और उम्मीद है कि वह आईपीएल 2024 से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे. एसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने धोनी पर हेल्थ अपडेट देते हुए कहा कि वह अब अच्छा कर रहे हैं. उन्होंने रिहैब शुरू कर दिया है. जिम कर रहे हैं. शायद अगले 10 दिनों में वह नेट्स पर भी काम करना भी शुरू कर देंगे.
सीएसके ने नीलामी में डिरेल मिशेल को 14 करोड़ में खरीदा
आईपीएल 2024 के लिए मिनी नीलामी में सीएसके ने कुछ खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगाई. टीम ने न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी डेरिल मिशेल के साथ कुल छह खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदा. मिशेल का सीएसके ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. सीएसके ने अनकैप्ड भारतीय बल्लेबाज समीर रिजवी को 8.4 करोड़ रुपये में खरीदकर सभी को चौंका दिया.