24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MS DHONI ने फैंस के कार में दिया ऑटोग्राफ

क्रिकेट जगत को अलविदा कहने के बाद से धोनी, अपने देश और विदेश के फैंस से मिलना और उनके साथ समय बिताना पसंद कर रहे हैं. एमएस धोनी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे धोनी अपने फैंस के कार में ऑटोग्राफ देते नजर आ रहे हैं.

भारतीय टीम के सफल कप्तान एमएस धोनी अब अपने फैंस के साथ समय बिताना पसंद कर रहे हैं.  क्रिकेट जगत को अलविदा कहने के बाद से धोनी, अपने देश और विदेश के फैंस से मिलना और उनके साथ समय बिताना पसंद कर रहे हैं. फैंस के साथ समय बिताते हुए, एमएस धोनी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. एमएस धोनी ने एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीत लिया. दरअसल महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में धोनी सहज भाव से फैन की कार में ऑटोग्राफ देते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में धोनी की सादगी को देखकर फैंस अपना दिल हार बैठे. यही वजह है लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं.

The successful captain of the Indian team, MS Dhoni, now likes to spend time with his fans. After saying goodbye to the cricket world, Dhoni likes to meet and spend time with the fans of his country and abroad. While spending time with fans, many pictures and videos of MS Dhoni keep going viral on social media. MS Dhoni once again won the hearts of his fans. Actually, a video of Mahendra Singh Dhoni is going viral rapidly. In the viral video, Dhoni is seen casually giving autograph in the fan’s car. Fans lost their hearts after seeing Dhoni’s simplicity in the video. This is the reason why people are sharing this video so much.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें