12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी के परिवार में शामिल हुआ नया मेहमान, सालगिरह पर पत्नी साक्षी को दिया ये खास गिफ्ट

MS Dhoni wedding anniversary, Dhoni gifts vintage car to wife Sakshi टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धौनी (Mahendra Singh Dhoni) रविवार को अपनी शादी की 11वीं सालगिरह मना रहे हैं. जिसमें धौनी और साक्षी (Sakshi Singh Dhoni) को सुबह से बधाई दी जा रही है. धौनी और साक्षी ने भी शादी सालगिरह खास अंदाज में मनाया.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धौनी (Mahendra Singh Dhoni) रविवार को अपनी शादी की 11वीं सालगिरह मना रहे हैं. जिसमें धौनी और साक्षी (Sakshi Singh Dhoni) को सुबह से बधाई दी जा रही है. धौनी और साक्षी ने भी शादी सालगिरह खास अंदाज में मनाया.

धौनी ने इस मौके पर पत्नी साक्षी को खास गिफ्ट भी दिया है. जिसके बारे में खुलासा साक्षी ने ही कर दिया. साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एनिवर्सरी की तसवीरें शेयर कर और आखिर में खास गिफ्ट की तसवीर को भी शेयर किया.

Undefined
धौनी के परिवार में शामिल हुआ नया मेहमान, सालगिरह पर पत्नी साक्षी को दिया ये खास गिफ्ट 2

दरअसल धौनी ने साक्षी को विंटेज कार गिफ्ट में दिया है. इधर शानदार गिफ्ट पाकर साक्षी भी काफी खुश नजर आयी और इसके लिए पति धौनी को थैंक्स कहा.

मालूम हो महेंद्र सिंह धौनी को विंटेज कारों का काफी शौक है. धौनी के पास नयी-पुरानी गाड़ियों की अच्छी-खासी कलेक्शन है. जिसे अपने फॉर्म हाउस में बने गैराज में बड़ी खूबसूरती के साथ रखते हैं.

Also Read: शमी की बेटी आयरा का क्यूट डांस वीडियो वायरल, फैन्स हसीन जहां को लेकर कर रहे कमेंट्स

धौनी को कई बार पुरानी बाइक की साफ-सफाई करते हुए भी देखा गया है. धौनी के पास दुनिया महंगी से महंगी गाड़ियां भी मौजूद हैं. जिसमें अक्सर धौनी को रांची की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया. हाल के दिनों में धौनी ने अपने फॉर्म हाउस में दो अच्छे नस्ल के दो घोड़े भी मंगाये हैं. जिसकी तसवीर भी साक्षी ने ही इंस्टाग्राम के जरिये फैन्स को दिखायी.

गौरतलब है महेंद्र सिंह धौनी ने 4 जुलाई 2010 को देहरादून में एक बेहद निजी समारोह में अपने परिवार और कुछ दोस्तों की मौजूदगी में साक्षी से शादी की थी.

फिलहाल धौनी आईपीएल 2021 स्थगित होने के बाद अपने गृह नगर रांची में अपने परिवार वालों के साथ समय गुजार रहे हैं. कुछ दिनों पहले धौनी छुट्टियां मानाने के लिए शिमला गये थे. जहां से उनकी और साक्षी के साथ बेटी जीवा की कई तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें