OMG: क्या एमएस धोनी लेने जा रहे हैं बिहार के कॉलेज में एडमिशन? जानें क्या है पूरा मामला

MS Dhoni News Update: बिहार में एक विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षार्थियों को जारी किए गए एडमिट कार्ड पर दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी की तस्वीरें पायी गयी हैं. जो कि लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर रहा है. तो क्या सच में एमएस धोनी बिहार के कॉलेज में एडमिशन लेने जा रहे हैं? जानिए क्या है ये माजरा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2022 2:21 PM

MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान और वीकेटकिपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का नाम एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल, बिहार में एक विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षार्थियों को जारी किए गए एडमिट कार्ड पर दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी की तस्वीरें पायी गयी हैं. जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल करना शुरू कर दिया है कि क्या एमएस धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने और भारतीय सेना में शामिल होने के बाद अब बिहार के कॉलेज में एडमिशन लेने जा रहे हैं.

क्या है पूरा मामला?

बिहार में एक विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षार्थियों को जारी किए गए एडमिट कार्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और बिहार के राज्यपाल फागू चौहान की तस्वीरें पायी गयी हैं. ये परीक्षार्थी मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय जिलों में स्थित कॉलेजों के बीए तृतीय वर्ष के छात्र बताए गए हैं. ये सभी कॉलेज ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से संबद्ध हैं, जिसका मुख्यालय दरभंगा में है. जिसके बाद विश्वविद्यालय ने इन गड़बड़ियों पर गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लिया और जांच के आदेश दिए. इनसे संबंधित छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

Also Read: SL vs PAK Asia Cup 2022 Final: छठी बार खिताब जीतने उतरेगा श्रीलंका, पाकिस्तान से होगा कड़ा मुकाबला
पहले भी हो चुकी है ऐसी गड़बड़ी

विश्वविद्यालय के पंजीयक ने कहा, ‘छात्रों को तस्वीरें तथा अन्य जानकारियां अपलोड करनी होती हैं, जिसके बाद हम एडमिट कार्ड बनाते हैं. ऐसा लगता है कि कुछ छात्रों ने गैर जिम्मेदाराना शरारत की है.’ उन्होंने कहा, ‘जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस प्रकरण से विश्वविद्यालय का नाम खराब हुआ है. गौरतलब है कि कुछ साल पहले मुजफ्फरपुर में भी ऐसा ही मामला सामने आया था जब एक छात्र के एडमिट कार्ड पर पिता और मां के नाम पर बॉलीवुड कलाकार इमरान हाशमी तथा सनी लियोनी का नाम दिखाई दिया था.

भारत के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी

गौरतलब है कि झारखंड से आने वाले एमएस धोनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक बने और अपनी अगुआई में भारत को आईसीसी के सभी बड़े खिताब जिताए. वहीं धोनी इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स को भी चार बार खिताब दिला चुके हैं. धोनी सबसे ज्यादा 123 स्टंपिंग करने वाले एक मात्र खिलाड़ी हैं. उन्होंने वनडे क्रिकेट में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ धोनी ने 183 रनों की पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 15 चौके और 10 छक्के लगाए थे.

Next Article

Exit mobile version