Loading election data...

एमएस धोनी ने 3 मैच के बाद ही इस ऑलराउंडर के लिए कर दी थी भविष्यवाणी, अब टीम इंडिया के हैं स्टार खिलाड़ी

महेंद्र सिंह धोनी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर काफी सफल रहा है. विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा जैसे कई स्टार खिलाड़ियों ने उनके कार्यकाल में ही डेब्यू किया है. टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने धोनी की तारीफ की है और अपने पुराने दिनों को याद किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2022 6:18 PM

एमएस धोनी भारतीय क्रिकेट को उसके मौजूदा सुपरस्टार्स देने के लिए जाने जाते हैं. विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन जैसे स्टार खिलाड़ियों ने धोनी के नेतृत्व में ही भारत के लिए डेब्यू किया है. इन खिलाड़ियों ने बाद में महान चीजें हासिल कीं और भारतीय क्रिकेट को अभूतपूर्व ऊंचाइयों तक पहुंचाया. कोहली और रोहित विश्व क्रिकेट के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, जबकि अश्विन सबसे महान टेस्ट स्पिनर हैं. जहां तक ​​जडेजा की बात है तो वह यकीनन इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स के साथ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं.

हार्दिक पांड्या ने की धोनी की तारीफ

साल 2016 में एक और होनहार ऑलराउंडर ने एमएस धोनी के नेतृत्व में पदार्पण किया. कुछ समय के लिए भारतीय टीम से बाहर रहे हार्दिक पांड्या ने 2022 इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी की. उन्होंने न केवल बल्ले और गेंद से प्रदर्शन किया, बल्कि एक कप्तान के रूप में गुजरात टाइटंस को आईपीएल में चैंपियन भी बनाया. भारत के लिए अपने डेब्यू को याद करते हुए हार्दिक ने कहा कि एमएस धोनी से उन्हें जो समर्थन मिला, वह अद्वितीय था.

Also Read: IPL 2022: एमएस धोनी के जूनियर वर्जन हैं हार्दिक पांड्या, सीएसके के पूर्व खिलाड़ी ने कही यह बात
पहले तीन मैचों में ही हार्दिक से प्रभावित हुए थे धोनी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए हार्दिक अपने पहले ओवर में 21 रन लुटा चुके थे. कोई और कप्तान एक युवा खिलाड़ी को एक और ओवर देने से हिचकिचाता. लेकिन धोनी ने उन्हें आगे भी गेंदबाजी दी. और हार्दिक ने केवल 37 रन देकर दो विकेट चटकाये. हार्दिक ने एसजी स्पोर्ट्स से कहा कि उन्हें एम एस धोनी से काफी सपोर्ट मिला और इसका नतीजा है कि वे आज यहां हैं.

सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी में मिली हार्दिक को जगह

हार्दिक ने कहा कि जब मैं भारतीय टीम में शामिल हुआ तो सुरेश रैना, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, एमएस धोनी, विराट कोहली, आशीष नेहरा जैस दिग्गज टीम में थे. मेरे लिए वहां जाना एक बड़ी बात थी. उस मैच में मेरे पहले ओवर पर 21 रन गये. मुझे लगता है कि मैं पहला क्रिकेटर हूं जिसने अपने पहले ओवर में 21 रन लुटाया. मुझे लगा कि यह मेरा आखिरी ओवर हो सकता है लेकिन माही भाई ने फिर मौका दिया और मैंने दो विकेट हासिल किये.

Also Read: IPL 2022: हार्दिक पांड्या को जीत के बाद मिला स्पेशल गिफ्ट, इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया वीडियो
वर्ल्ड कप टीम में हार्दिक को मिली जगह

हार्दिक को तीनों में से किसी भी मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने तीन विकेट चटकाए. हार्दिक से धोनी इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने भारत के विश्व कप टीम में ऑलराउंडर के रूप में उनके आने की भविष्यवाणी कर दी, जो कुछ महीने दूर था. हार्दिक ने याद किया कि मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर के तीसरे गेम के ठीक बाद, माही भाई ने मुझसे कहा कि आप विश्व कप टीम होंगे. जब मैं टीम में आया तो यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा था.

Next Article

Exit mobile version