Loading election data...

MS Dhoni: धोनी ने लगाया 100 मीटर लंबा छक्का, CSK के इस गेंदबाज पर दिखाया था गुस्सा

MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लंबे-लंबे छक्के जड़ना अच्छा लगता है. लेकिन एक बार प्रैक्टिस मैच में गेंदबाज को 100 मीटर सिक्सर जड़कर अपना गुस्सा दिखाया था.

By ArbindKumar Mishra | September 9, 2024 7:20 PM
an image

MS Dhoni: टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी तुषार देशपांडे ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक मजेदार किस्सा शेयर किया. जिसमें उन्हें ‘थाला’ से जोरदार डांट भी पड़ी थी. देशपांडे ने किस्सा शेयर करते हुए बताया कि 2023 आईपीएल से पहले एक ट्रेनिंग कैंप के दौरान एमएस धोनी ने उनकी गेंद पर जोरदार छक्का जमाया था. गेंद 100 मीटर दूर जाकर गिरी थी. कैप्टन कुल के नाम से मशहूर माही को छक्का जड़ने के बाद गुस्सा भी आ गया था और देशपांडे को जोरदार डांट भी लगाई थी.

2023 आईपीएल में धोनी ने तुषार देशपांडे का दिया था साथ

तुषार देशपांडे ने 2022 आईपीएल में डेब्यू किया था. लेकिन उन्हें पहली बार 2023 में खेलने का मौका मिला था. हालांकि उनका डेब्यू ठीक नहीं रहा था और गुजरात के खिलाफ मैच में जमकर रन लुटाए थे. उस दिन को याद करते हुए युवा खिलाड़ी ने बताया, जब वो खराब दौर से गुजर रहे थे, तब धोनी ने उनका साथ दिया था और गेंदबाजी टिप्स भी दिया था.

देशपांडे ने धोनी से डांट वाला किस्सा शेयर किया

तुषार देशपांडे ने 2023 का किस्सा शेयर करते हुए बताया, 2023 में गुजरात के खिलाफ 51 रन लुटाने के बाद जब वो काफी निराश थे, तब धोनी ने उनका साथ दिया था. धोनी ने उस समय कहा था कि तुम अच्छी गेंदबाजी कर रहे हो, आज तुम्हारा दिन नहीं था. अगले मैच में इसी तरह गेंदबाजी करना. उसके बाद धोनी ने नेट्स पर तुषार की गेंद पर बल्लेबाजी की. तुषार ने बताया, मैं नेट्स पर धोनी को अच्छी यॉर्कर डाली थी, लेकिन अचानक बाउंसर फेंक दिया, जिसपर धोनी ने सिक्सर जड़ दिया. गेंद 100 मीटर दूर जा गिरी थी. उसके बाद धोनी भाई ने मुझसे कहा, बाउंसर क्यों डाला. उन्होंने आगे कहा, दिमाग में ही क्रिकेट मत खेलो, यॉर्कर डालो, तुम्हारी गेंद का कोई भी मार नहीं पाएगा.

Exit mobile version