24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL से पहले Dhoni ने दिखाया प्रचंड फॉर्म, ट्रेनिंग में गेंद को पहुंचाया स्टेडियम के बाहर, देखें VIDEO

पिछले आईपीएल (IPL 2021) में चेन्नई (Chennai Super Kings) का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और खुद महेंद्र सिंह धौनी (Ms Dhoni) भी कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे. वहीं इस बार के सीरीज में चेन्नई को काफी उम्मीदे हैं.

आइपीएल 2021 का दूसरा फेज 19 सितंबर से यूएई में खेला जायेगा. इसके लिए टीमें यूएई पहुंचने लगी हैं. तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) पहले ही यूएई पहुंच चुकी है. वहां पहुंचने के बाद टीम के खिलाड़ियों ने अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है. कोरेंटिन अवधि पूरा करने के बाद टीम के खिलाड़ियों ने शुक्रवार से अपनी तैयारी शुरू की. आइपीएल की तैयारियों के लिए कप्तानमहेंद्र सिंह धौनी और उनकी टीम ने दुबई में आइसीसी अकादमी में नेट्स पर अभ्यास किया.

https://www.instagram.com/p/CSzTKORgthX/

धौनी के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें व​ह नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास करते दिख रहे हैं. इस दौरान वह लंबे-लंबे छक्के लगाते दिख रहे हैं. कई गेंदों को धौनी ने मैदान के बाहर भेजा. वीडियो में धोनी करीब दो-तीन गेंदों को छक्के के लिए पहुंचाते नजर आ रहे हैं. हालांकि इस दौरान उन्होंने एक शॉट काफी लंबा लगाया, जो काफी उंचा गया. धौनी के इंस्टाग्राम के अलावा सीएसके ने भी अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें टीम के खिलाड़ी ट्रेनिंग सेशन में भाग लेते हुए नजर आ रहे हैं.

Also Read: उन्मुक्त चंद के बाद दिल्ली के एक और युवा क्रिकेटर ने लिया संन्यास, अमेरिका की तरफ से खेलने का बनाया प्लान


‘रॉकस्टार’ वाले लुक में दिखे महेंद्र सिंह धौनी

वहीं इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी अपने लुक को लेकर हमेशा चर्चा में रहे हैं. इस बार वह रॉकस्टार जैसे लुक में हैं. आइपीएल के ऑफिशियल प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स ने धौनी के इस नये लुक की झलक फैंस तक पहुंचायी है.  स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से धौनी के रॉकस्टार वाले लुक की फोटो शेयर करते हुए लिखा : धौनी आइपीएल 2021 से पहले कुछ नया करने की तैयारी में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें