आईपीएल से कमाई के मामले में विराट कोहली, रोहित शर्मा से काफी आगे हैं एम एस धोनी, जानें कितना मिला पैसा

इंडियन प्रीमियर लीग ने कई खिलाड़ियों को बेहतरीन कमाई का मौका दिया है. कई अनकैप्ड खिलाड़ी भी आईपीएल की नीलामी में मोटी कमाइ कर चुके हैं और कर भी रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कमाई के मामले में सबसे आगे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2022 12:29 PM
an image

झारखंड के ईशान किशन (15.25 करोड़ रुपये) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, लेकिन कुल कमाई के मामले में आइपीएल के सबसे सफल कप्तानों में गिने जानेवाले चेन्नई सुपरकिंग्स के महेंद्र सिंह धोनी टॉप पर हैं. इस सीजन यानी 2022 तक रांची के इस विकेटकीपर ने अब तक सबसे अधिक 164 करोड़ रुपये (1,648,400,000 रुपये) कमाये हैं.

धोनी के बाद रोहित शर्मा का आता है नाम

एम एस धोनी के पीछे आइपीएल में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं. जबकि तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली हैं. रोहित शर्मा की अब तक की कुल कमाई 162 करोड़ रुपये है. वहीं विराट कोहली ने आइपीएल से अब तक 158 करोड़ रुपये कमाये हैं.

Also Read: एम एस धोनी के नेतृत्व में खेलना चाहता है यह युवा क्रिकेटर, राजस्थान रॉयल की ओर से मचा चुका है धमाल
2008 से अब तक एम एस धोनी की कमाई

2022 – सीएसके – 12.50 करोड़ रुपये

2021 – सीएसके – 15 करोड़ रुपये

2020 – सीएसके – 15 करोड़ रुपये

2019 – सीएसके – 15 करोड़ रुपये

2018 – सीएसके – 15 करोड़ रुपये

2017 – पुणे – 12.50 करोड़ रुपये

2016 – पुणे – 12.50 करोड़ रुपये

2015 – सीएसके – 12.50 करोड़ रुपये

2014 – सीएसके – 12.50 करोड़ रुपये

2013 – सीएसके – 8.28 करोड़ रुपये

2012 – सीएसके – 8.28 करोड़ रुपये

2011 – सीएसके – 8.28 करोड़ रुपये

2010 – सीएसके – 6 करोड़ रुपये

2009 – सीएसके – 6 करोड़ रुपये

2008 – सीएसके – 6 करोड़ रुपये

2022 की मेगा नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ी का नाम – कितने में बिके – फ्रेंचाइजी का नाम

ईशान किशन – 15.25 करोड़ रुपये – मुंबई इंडियंस

दीपक चाहर – 14 करोड़ रुपये – चेन्नई सुपर किंग्स

श्रेयस अय्यर – 12.25 करोड़ रुपये – कोलकाता नाईट राइडर्स

लियाम लिविंग्स्टन – 11.50 करोड़ रुपये – पंजाब किंग्स

शार्दुल ठाकुर – 10.75 करोड़ रुपये – दिल्ली कैपिटल्स

वनिंदु हसरंगा – 10.75 करोड़ रुपये – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

हर्षल पटेल – 10.75 करोड़ रुपये – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

निकोलस पूरन – 10.75 करोड़ रुपये – सनराइजर्स हैदराबाद

लोकी फर्ग्यूसन – 10 करोड़ रुपये – गुजरात टाइटंस

आवेश खान – 10 करोड़ रुपये – लखनऊ सुपर जाएंट्स

प्रसिद्ध कृष्णा – 10 करोड़ रुपये – राजस्थान रॉयल्स

Exit mobile version