MS Dhoni हैं चाय के शौकीन, आईपीएल 2023 के ट्रेनिंग सेशन के दौरान ली चुस्की, वीडियो वायरल
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के ट्रेनिंग सेशल में व्यस्त हैं. इस दौरान उनका चाय प्रेम देखने को मिला. धोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में धोनी ट्रेनिंग सेशन के दौरान चाय के लिए पेंट्री एरिया तक पहुंच गये. फैंस इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन बस कुछ ही दिनों बाद शुरू होने वाला है. फैंस अभी से ही अपने पसंदीदा खिलाड़ी और टीम के लिए चियर कर रहे हैं. यह लीग 31 मार्च को शुरू होगा और 28 मई, 2023 को फाइनल के साथ समाप्त होगा. नये संस्करण के लिए खिलाड़ी तैयारी में जुटे हुए हैं. राष्ट्रीय कर्तव्य में जुटे खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी खिलाड़ी अपने फ्रेंचाइजी के साथ जुड़कर अभ्यास कर रहे हैं. इनमें चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल हैं.
सीएसके ने शेयर किया वीडियो
एम एस धोनी के प्रशंसकों की संख्या काफी अधिक है. उनसे संबंधित कोई भी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता है. ऐसा ही एक हालिया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें धोनी का चाय प्रेम देखा जा सकता है. यह वीडियो सीएसके के एक अभ्यास सत्र का लगता है. ट्रेनिंग के बीच धोनी का चाय प्रेम उमड़ा और वह चाय पीने चले आये. वीडियो को चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है.
Also Read: MS Dhoni: दिनेश कार्तिक ने धोनी को बताया अपनी कॉमेंट्री का फैन, कहा- ‘फोन कर की थी तारीफ’
चाय पीने पेंट्री एरिया में पहुंचे धोनी
एमएस धोनी 2008 में आईपीएल की शुरुआत के बाद से सीएसके की कप्तानी कर रहे हैं. पिछले सीजन से पहले धोनी ने कप्तानी रवींद्र जडेजा को सौंप दी थी, लेकिन बीच में ही जडेजा आईपीएल से बाहर हो गये और धोनी फिर से कप्तान बना दिये गये. इस वीडियो क्लिप में धोनी को सीएसके की जर्सी पहने हुए पेंट्री क्षेत्र में चलते हुए देखा जा सकता है. पेंट्री स्टाफ फिर उन्हें एक कप चाय देता है और वह उसकी चुस्की लगाते हुए चल पड़ते हैं.
फैंस कर रहे जमकर कमेंट
धोनी के दूसरे हाथ में एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल भी देखी जा सकती है. शेयर किये जाने के बाद से, वीडियो को 2.7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इंटरनेट यूजर्स को क्रिकेटर का चाय के प्रति प्यार काफी प्रासंगिक लगा. इस क्लिप ने कई लोगों को एमएस धोनी को ‘थलाइवा’ कहने के लिए प्रेरित किया. एक शख्स ने लिखा, “जब आप एक चाय प्रेमी हों और वह भी अपने आदर्श की तरह.”