चोटिल ऋषभ पंत को फिट होने की ट्रेनिंग दे रहे एमएस धोनी, 2016 की रणजी में मचाया था धमाल
संभावना ये भी जताई जा रही है कि इस साल खेले जाने वाले आईपीएल में ऋषभ पंत वापसी कर सकते हैं और एक बार फिर पंत अपनी बल्लेबाजी से सभी को चौंका सकते हैं. बता दें, पंत ने साल 2016 रणजी ट्रॉफी के दौरान मुंबई के खिलाफ 308 रन की पारी खेली थी, जिस पारी में उनके बल्ले से 42 चौके और नौ छक्के निकले थे.
भारतीय टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका का दौरा कर रही है. भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को मात देकर टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के कारण साल 2022 से टीम से बाहर चल रहे हैं. अभी तक ऋषभ पंत चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं. ऋषभ वर्तमान में भारतीय टीम के पूर्व सफल कप्तान एमएस धोनी के साथ समय बिताते नजर आ रहे हैं. कई जगहों पर उन्हें साथ देखा गया है. दिवाली, क्रिसमस और नए साल पर दोनों साथ नजर आए. संभावना जताई जा रही है कि एमएस धोनी ऋषभ पंत को फिट होने की ट्रेनिंग दे रहे हैं. संभावना ये भी जताई जा रही है कि इस साल खेले जाने वाले आईपीएल में ऋषभ पंत वापसी कर रहे हैं. एक बार फिर ऋषभ पंत अपनी बल्लेबाजी से सभी को चौंका सकते हैं. बता दें, पंत ने साल 2016 रणजी ट्रॉफी के दौरान मुंबई के खिलाफ 326 गेंदों में 308 रन की पारी खेली थी, जिस पारी में उनके बल्ले से 42 चौके और नौ छक्के निकले थे.
रणजी ट्रॉफी में पंत ने मचाया था धमाल
बता दें कि ऋषभ पंत ने साल 2016 रणजी ट्रॉफी के दौरान मुंबई के खिलाफ 326 गेंदों में 308 रन की पारी खेली थी, जिस पारी में उनके बल्ले से 42 चौके और 9 छक्के निकले थे. ऐसा करते ही उन्होंने इतिहास रच दिया था और ऐसा करने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी बन गए थे. जिसके बाद उनके पारी की चर्चा सारे जगह देखने को मिल रही थी.
विदेशी सरजमीं पर खूब चला है ऋषभ का बल्ला
भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 32 रनों के बड़े अन्तर से हार का सामना करना पड़ा था, जिस वजह से सभी फैंस को ऋषभ पंत की याद आने लगी है. चूंकि पंत ने कई बार भारतीय टीम को विदेशी सरजमीं पर ऐसे हालातों से निकाला है और टीम को जीत भी दिलाई है. उनका टेस्ट में रिकॉर्ड काफी शानदार है, जिसके चलते फैंस उन्हें काफी ज्यादा याद कर रहे हैं. हालांकि अभी उन्हें वापसी में समय लग सकता है.
आईपीएल में वापसी कर सकते हैं पंत
ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘Bouncing back with every rep’ पंत के इस वीडियो को देखने के बाद यह अटकलें लगना शुरू हो गई है कि यह खिलाड़ी आईपीएल 2024 से मैदान पर वापसी कर सकता है. आईपीएल के अगले सीजन के शुरू होने में कुछ महीनों का समय रह गया है और जिस तेजी से पंत की रिकवरी हो रही है उसे देखते हुए वह आईपीएल के अगले सीजन का हिस्सा हो सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह अच्छी खबर होगी.
Bouncing back with every rep. ⏳ #RP17 pic.twitter.com/1BkZAhNDHE
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) December 5, 2023
चार महीने पहले भी ऋषभ पंत ने दी थी हेल्थ अपडेट
ऋषभ पंत समय-समय पर अपनी हेल्थ अपडेट देते रहते हैं. वह अपने रिकवरी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं, जिससे उनके फैंस को उनकी रिकवरी के बारे में पता चलता रहता है. पंत ने गुरुवार (20 जुलाई) को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर जिम सेशन का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह वेट लिफ्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. पंत ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘आपको वही मिलता है जिसके लिए आप काम करते हैं, ना कि जिसकी आप तमन्ना करते हैं.’ पंत के इस वायरल हुए वीडियो पर फैंस जमकर अपना प्यार लुटा रहे थे.
पिछले साल 30 दिसंबर को हुआ था कार एक्सिडेंट
आपको बता दें कि 30 दिसंबर, 2022 को ऋषभ पंत एक भीषण कार हादसे में घायल हो गए थे. पंत तड़के सुबह अपने घर रुड़की जा रहे थे और मां को सरप्राइज देना चाहते थे. पर किस्मत को यह मंजूर नहीं था और उनकी कार एक डिवाइडर से टकरा गई थी. हालांकि उनकी जान बच गई और वो क्रिकेट के काफी लंबे समय के लिए दूर चले गए. लेकिन अब वह तेजी से रिकवर हो रहे हैं और जल्द वापसी कर सकते हैं. हालांकि अभी पंत की वापसी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.