13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेस्ट मैच में सबसे महंगी बिक रही MS Dhoni की जर्सी, जानें कितनी है कीमत

MS Dhoni jersey is most expensive being sold in test match: टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. जर्सी विक्रेता से बातचीत करने से ये भी मालूम पड़ा कि एमएस धोनी की जर्सी सबसे महंगी बेची जा रही है.

MS Dhoni jersey is most expensive being sold in test match: भारतीय टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. सीरीज में भारतीय टीम अच्छे लय में नजर आ रही है. भारतीय टीम ने सुरुआती हार के बाद शानदार कमबैक करते हुए सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. वहीं रांची में दर्शकों के बीच क्रिकेट का फीवर साफ देखने को मिल रहा है. काफी तादाद में लोग स्टेडियम के बाहर नजर आ रहे हैं. टिकट काउन्टर में भी फैंस की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी फैंस में भारतीय टीम सफल कप्तान एमएस धोनी को लेकर खास उमंग देखने को मिली. दरअसल बात ये भी है कि रांची एमएस धोनी (MS Dhoni) का होम टाउन है. साथ ही साथ जर्सी विक्रेता से बातचीत करने से ये भी मालूम पड़ा कि एमएस धोनी की जर्सी सबसे महंगी बेची जा रही है. चलिए जानते हैं एमएस धोनी (MS Dhoni) की जर्सी की कितनी है कीमत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें