एमएस धोनी को यह पाकिस्तानी फूड है काफी पसंद, फैन को दी पाकिस्तान जाने की सलाह, देखें Video
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2024 सीजन के लिए तैयार हो रहे हैं. पिछले सीजन में उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवी बार चैंपियन बनाया था. इस बार भी उनका लक्ष्य खिताब जीतना होगा. उनसे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ा कोई भी वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो जाता है. एक ऐसा ही ताजा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें धोनी बता रहे हैं कि उन्हें पाकिस्तानी खाना बहुत पसंद है. उन्होंने अपने एक फैन को खाने के लिए पाकिस्तान का दौरा करने की सलाह दी. धोनी ने 2006 में भारतीय टीम के साथ पाकिस्तान की यात्रा की थी और अपनी टीम की वनडे जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने पाकिस्तान में विभिन्न प्रकार के भोजन का स्वाद चखा.
🗣️ MS Dhoni said "You should go to Pakistan once for food. It's amazing. 👌"#CricketTwitterhttps://t.co/GRkWjhnHp4
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) December 29, 2023
धोनी का वीडियो वायरल
एमएस धोनी के हालिया वीडियो में धोनी को एक ऐसे व्यक्ति से भोजन के बारे में बात करते देखा गया जो क्लिप में दिखाई नहीं दे रहा है. धोनी ने पाकिस्तानी व्यंजनों की तारीफ की और उस शख्स को वहां जाकर उनका स्वाद लेने का सुझाव दिया. हालांकि, शख्स ने धोनी के सुझाव को यह कहते हुए ठुकरा दिया कि भले ही माही उन्हें बेहतरीन खाने के बारे में बता रहे हैं, फिर भी वह पाकिस्तान का दौरा नहीं करेंगे.
Also Read: एमएस धोनी ने फैंस को दिखाये अपने बाइसेप्स, सोशल मीडिया पर आई रिएक्शन की बाढ़
पाकिस्तान जाने से मना कर देता है फैन
बातचीत में सुना जा सकता है. एमएस धोनी कहते हैं, ‘आपको एक बार खाना खाने के लिए पाकिस्तान जाना चाहिए.’ शख्स कहता है, ‘अगर आप अच्छा खाना सुझाएंगे तो भी मैं वहां नहीं जाऊंगा. मुझे खाना बहुत पसंद है, लेकिन मैं वहां नहीं जाऊंगा.’ धोनी जल्द ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के लिए अभ्यास शुरू करेंगे. पिछले सीजन के बाद धोनी ने घुटने की सर्जरी कराई थी.
रिहैब से गुजर रहे हैं धोनी
धोनी ने रिहैब शुरू कर दिया है और अपना अधिकतर समय जिम में बिता रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी की अगुवाई में पिछले सीजन में पांचवी बार आईपीएल का खिताब जीता है. सीएसके और मुंबई इंडियंस दोनों ने अब तक पांच-पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है. टूर्नामेंट के दौरान वह काफी दर्द में दिखे थे, लेकिन उन्होंने सारे मैच खेले थे.
Also Read: ‘एक दिन कटवा लूंगा अपने लंबे बाल’, एमएस धोनी ने अपने नये हेयर स्टाइल पर दिया पहला रिएक्शन
आईपीएल 2024 में फिर होगा धोनी का जलवा
सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने धोनी पर अपडेट देते हुए हाल ही में कहा है कि वह रिहैब शुरू कर चुके हैं. अभी वह जिम में पसीना बहा रहे हैं, जल्द ही वह अभ्यास सत्र में भी हिस्स लेने लगेंगे. उनके रिटायरमेंट के सवाल पर विश्वनाथन ने कहा कि इस सवाल का जवाब केवल धोनी के ही पास है. धोनी फिलहाल दुबई में अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिता रहे हैं.