संन्यास के बाद भी कमाई के मामले में चैंपियन हैं MS Dhoni, जानिए कितनी संपत्ति के हैं मालिक

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद भी धोनी सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहते हैं. कमाई के मामले में भी धोनी की गिनती दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में की जाती है.

By Saurav kumar | July 8, 2023 9:52 PM

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के दिवाने दुनिया के हर कोने में हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद भी धोनी सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहते हैं. महेंद्र सिंह धोनी अब सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग में एक्शन में नजर आते हैं. कमाई के मामले में भी धोनी की गिनती दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में की जाती है. आईपीएल में बल्ले से धमाल करने वाले धोनी बिजनेस के भी किंग हैं. ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी माही करोड़ों कमाते हैं.

1040 करोड़ के मालिक हैं महेंद्र सिंह धोनी

रिपोर्ट्स के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी की संपत्ति करीब 1040 करोड़ रुपये हैं. इसमें क्रिकेट से होने वाली कमाई के अलावा विभिन्न कंपनियों के ब्रांस एंडोर्समेंट, तमाम कंपनियों में किए गए उनके निवेश से आने वाले रिटर्न, समेत अन्य व्यवसाय से होने वाली आय शामिल है. क्रिकेट से होने वाली कमाई के अलावा एड्स और कई स्पोर्टिंग और डायरेक्ट टू कंज्यूमर बिजनेस फर्मों में निवेश किया हुआ है.

आईपीएल से कमाते हैं करोड़ों रुपये

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल से हर साल करोड़ों रुपये कमाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के तौर पर 12 करोड़ रुपये फीस लेते हैं. बीते 16 आईपीएल सीजन में उन्होंने सिर्फ क्रिकेट के जरिए ही करीब 178 करोड़ रुपये कमाए हैं.

कमाई के मामले में धोनी से आगे हैं कोहली

नेटवर्थ भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली कमाई के मामले में मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महेंद्र सिंह दोनी से थोड़े आगे हैं. कोहली की कुल कमाई 1050 करोड़ रुपये हैं. कोहली के इंस्टाग्राम पर भी 252 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वह अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट से करोड़ रुपये कमाते हैं.

Also Read: Ashes 2023: तीसरे टेस्ट के दौरान स्टीव स्मिथ और जॉनी बेयरस्टो के बीच हुई तीखी बहस, वीडियो वायरल

Next Article

Exit mobile version