नये लुक में नजर आये एमएस धौनी, लंबी मूंछें देख पागल हुए फैन्स

MS Dhoni new look viral, Mahi looking so handsome, IPL 2021, Sakshi Dhoni, daughter Ziva, Shimla टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (Mahendra Singh Dhoni) का नया लुक इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल फोटो में धौनी लंबी मूंछ के साथ नजर आ रहे हैं. कैप्टन कूल को पहले कभी ऐसे लुक में नहीं देखा गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2021 5:06 PM

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (Mahendra Singh Dhoni) का नया लुक इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल फोटो में धौनी लंबी मूंछ के साथ नजर आ रहे हैं. कैप्टन कूल को पहले कभी ऐसे लुक में नहीं देखा गया था.

हालांकि धौनी के फैन्स को धौनी का नया लुक बेहद पंसद आ रहा है. दरअसल एमएस धौनी अपनी पत्नी साक्षी धौनी और बेटी जीवा के साथ शिमला छुट्टी मनाने पहुंचे हैं. शिमला में छुट्टी मनाने पहुंचे धौनी की कई सारी तसवीरें इस समय वायरल हो रही हैं. जिसमें धौनी अपने फैन्स और खास दोस्तों के साथ बात करते नजर आ रहे हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान थाला धौनी (Chennai Super Kings skipper MS Dhoni ) ऐसे समय छुट्टियों का आनंद लेने शिमला पहुंचे हैं, जब कुछ दिनों के बाद यूएई में आईपीएल 2021 का मुकाबला फिर से आरंभ होने वाला है.

धौनी की चेन्नई सुपर किंग्स टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 14 वें संस्करण में इस समय प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है. भारत में बढ़ते COVID-19 मामलों के कारण 4 मई को अनिश्चितकाल के लिए आईपीएल 2021 को स्थगित कर दिया गया था. आईपीएल स्थगित होने के बाद धौनी अपने परिवार वालों के साथ अपने गृह नगर रांची में समय गुजार रहे थे.

पहली बार लंबी मूंछ में नजर आये धौनी

महेंद्र सिंह धौनी अपने हेयर स्टाइल को लेकर हमेशा से फेमस रहे हैं. उन्होंने जब टीम इंडिया में डेब्यू किया था, उस समय धौनी अपनी लंबी बालों को लेकर काफी फेमस हुए थे. आज भी धौनी को उस लुक में उनके फैन्स काफी पसंद करते हैं. लेकिन धौनी को पहली बार लंबी मूंछ में देखा जा रहा है.

Also Read: BCCI को बड़ी राहत, आईपीएल टीम डेक्कन चार्जर्स को नहीं देने होंगे 4800 करोड़ रुपये

Next Article

Exit mobile version