Loading election data...

क्यों विश्व कप फाइनल देखने नहीं पहुंचे MS Dhoni, जानें कारण

विश्व कप 2023 अभियान समाप्त हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने इस विश्व कप मुकाबले को जीत लिया है. फाइनल मुकाबले से पहले ये बात निकाल के सामने आ रही थी कि भारतीय टीम के सफल कप्तान एमएस धोनी और कपिल देव अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम आ रहे हैं मगर, माही फाइनल मुकाबले के दौरान स्टेडियम में नजर नहीं आए.

By Vaibhaw Vikram | November 22, 2023 2:10 PM

क्यों World Cup Final देखने नहीं पहुंचे MS Dhoni? जानें कारण...

विश्व कप 2023 अभियान समाप्त हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने इस विश्व कप मुकाबले को जीत लिया है. अभियान के शुरुआत से फाइनल मुकाबले तक भारतीय टीम अच्छे लय में नजर आ रही थी. भारतीय टीम ने अजेय रहते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी. भारतीय फैंस सहित अन्य सभी का ये मानना था कि भारतीय टीम इस विश्व कप ट्रॉफी को जीतेगी. इस बीच ये बात भी निकाल के समने आ रही थी कि फाइनल मुकाबले को देखने के लिए भारतीय टीम के सफल कप्तान एमएस धोनी और कपिल देव अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम आ रहे हैं. एमएस धोनी के फैंस इस बात को सुनकर काफी खुश थे कि वह अपने कैप्टन कूल को देख पाएंगे. मगर ऐसा नहीं हुआ. माही फाइनल मुकाबले के दौरान स्टेडियम में नजर नहीं आए. सभी फैंस की नजर हर एक वीआईपी बॉक्स में उन्हें तलाश रही थी कि एक बार एमएस धोनी सभी को नजर आ जाए पर ऐसा नहीं हुआ.

The World Cup 2023 campaign has ended. Australia has won this World Cup match. From the beginning of the campaign till the final match, the Indian team looked to be in good form. The Indian team remained undefeated and secured its place in the finals. Everyone including the Indian fans believed that the Indian team would win this World Cup trophy. Meanwhile, it was also coming to light that the successful captains of the Indian team, MS Dhoni and Kapil Dev are coming to Narendra Modi Stadium in Ahmedabad to watch the final match. MS Dhoni’s fans were very happy to hear that they will be able to see their Captain Cool. But this did not happen. Mahi was not seen in the stadium during the final match. All the fans were looking for him in every VIP box so that everyone could see MS Dhoni but it did not happen.

Exit mobile version