21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MS Dhoni: जब धोनी ने की थी विस्फोटक बल्लेबाजी, श्रीलंकाई गेंदबाजों पर बरपाया था कहर

एम एस धोनी ने साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 183 रन जड़े थे. धोनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के शुरुआती दौर में यह शानदार पारी खेली थी, तब उन्होंने सिर्फ 20 एकदिवसीय मैच खेले थे. यह धोनी का अब तक का सर्वोच्च वनडे स्कोर है.

MS Dhoni News: भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज ही के दिन अपने करियर की सबसे बड़ी पारियों में से एक यादगार पारी खेली थी. धोनी ने साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 183 रन जड़े थे जिसके बदौलत भारत ने यह मैच 6 विकेट से अपने नाम किया था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर धोनी की इस शानदार पारी को याद करते हुए एक झलक शेयर किया है. बीसीसीआई ने ट्विट वीडियो पोस्ट कर लिखा, ‘इस दिन 2005 में, धोनी श्रीलंका के खिलाफ अपना सर्वोच्च एकदिवसीय स्कोर हासिल करने के लिए निडर हो गए थे.’ धोनी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

धोनी ने जड़ा था दूसरा अंतरराष्ट्रीय शतक

एम एस धोनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के शुरुआती दौर में यह शानदार पारी खेली थी, तब उन्होंने सिर्फ 20 एकदिवसीय मैच खेले थे. यह धोनी का अब तक का सर्वोच्च वनडे स्कोर है. 41 वर्षीय धोनी ने 31 अक्टूबर 2005 को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में यह उपलब्धि हासिल की. भारत यहां श्रीलंका के खिलाफ सात मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे खेल रहा था. इस मैच से पहले धोनी के नाम सिर्फ एक शतक था जो उन्होंने कुछ महीने पहले पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था. धोनी की धीमी बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने 303/4 का स्कोर बनाया और 23 गेंद शेष रहते छह विकेट से मैच जीत लिया. धोनी को उनके शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.


Also Read: Dhoni Entertainment: MS Dhoni ने शुरू किया प्रोडक्शन हाउस, विजय के साथ तमिल में बनायेंगे पहली फिल्म
धोनी ने अपने दम पर पलटा था मैच

मैच की बात करें तो श्रीलंका ने पहले खेलते हुए कुमार संगकारा की 138 रन की पारी के दम पर 50 ओवर में कुल 298/4 का स्कोर खड़ा किया था. महेला जयवर्धने ने भी 70 गेंदों में 71 रन बनाकर श्रीलंका का स्कोर मजबूत किया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पारी के पहले ही ओवर में अपने मुख्य बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का विकेट खो दिया था. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, धोनी ने पारी को संभालते हुए वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, युवराज सिंह और वेणुगोपाल राव के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की और अंत में 145 गेंदों में 183 रन बनाकर नाबाद रहे. धोनी ने इस पारी में 15 चौके और 10 छक्कों के साथ 126.20 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे.

धोनी का शानदार क्रिकेट करियर

धोनी ने तीनों प्रारूपों में भारत की कप्तानी की और साल 2011 में अपने दूसरे विश्व कप में भारत को ट्रॉफी जीतायी. धोनी की कप्तानी में भारत ने क्रमश: 2007 और 2013 में टी20 विश्व कप का खिताब और चैंपियंस ट्रॉफी का ताज भी अपने नाम किया. धोनी ने अगस्त 2020 में संन्यास की घोषणा करने से पहले भारत के लिए 90 टेस्ट, 350 एकदिवसीय और 98 टी20 मैच खेले. उन्होंने सबसे लंबे प्रारूप में 4876 रन बनाए, 50 ओवर के क्रिकेट में 10773 रन और टी20ई में 1617 रन बनाए. उनके नाम 16 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें