ms dhoni organic farming : कोरोना वायरस (coronavirus in india) के कारण लगभग सभी खेल की गतिविधियों पर विराम लगा हुआ है…खासकर क्रिकेट (cricket) में…इसी बीच लॉकडाउन (lockdown) के दौरान क्रिकेटर अलग-अलग तरीके से अपना वक्त बिताते नजर आये. लेकिन सबकी नजर एक क्रिकेटर को तलाश रही थी जिसका नाम महेंद्र सिंह धौनी (dhoni) है…जी हां , सभी ये जानना चाहते थे कि आखिर इन छुट्टियों में रांची (ranchi) के राज कुमार धौनी क्या कर रहे हैं.
तो आइए आपको हम आज खुलासा करते हैं कि धौनी अपना खाली समय किस चीज में व्यतीत कर रहे हैं. आईपीएल टीम चेन्नै सुपरकिंग्स (csk) के कप्तान धौनी लॉकडाउन-1 से ही रांची में अपने फार्म हाउस में परिवार के साथ मस्ती कर रहे हैं. यदि आपको याद हो तो उन्होंने कुछ समय पहले ही फार्म हाउस में खेती के लिए एक ट्रैक्टर खरीदा था जिसका उपयोग अब वे कर रहे हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें धौनी इसी ट्रैक्टर का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं और ऑर्गेनिक खेती करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वे अकेले ट्रैक्टर चलाते दिख रहे हैं. इस वीडियो में एक कैप्शन लिखा है- धौनी रांची में अपने फार्म हाउस में ऑर्गेनिक खेती करते हुए…आपको बताते चलें कि धौनी ने महिंद्रा का स्वराज 963 एफई ट्रैक्टर खरीदा था जिसकी कीमत 8 लाख के करीब है.
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
ऑनलाइन कोचिंग देने की तैयारी में धौनी: इधर, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी युवा क्रिकेटरों को अब ऑनलाइन कोचिंग देने की तैयारी कर रहे हैं. उनकी इस ऑनलाइन कोचिंग में 6-8 साल के बच्चों से लेकर सीनियर स्तर के खिलाड़ी क्रिकेट के गुर सीख सकेंगे. आर्का स्पोर्ट्स के सहयोग से शुरू होनेवाली इस ऑनलाइन कोचिंग का ऑनलाइन उदघाटन दो जुलाई को धौनी करेंगे.
दुबई सेंटर को दोबारा शुरू करने की योजना : इस बीच धौनी दुबई में चल रहे कोचिंग सेंटर को फिर से शुरू करने की योजना बना रहे हैं, जो लीज मामलों के बाद लॉकडाउन और अन्य मुद्दों को लेकर बंद पड़ा है. धौनी फिलहाल रांची में हैं और पिछले एक साल से उन्होंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है. इस दौरान कई बार उनके संन्यास की अटकलें भी लगायी गयी.
Posted By : Amitabh Kumar