MS Dhoni ने दिया 17 करोड़ रुपये एडवांस टैक्स, सबसे बड़े करदाता, संन्यास के बाद बढ़ी माही की आय
पिछली बार के मुकाबले चार करोड़ रुपये अधिक एडवांस टैक्स जमा करने के आधार पर चालू वित्तीय वर्ष में धोनी की आय में 30 प्रतिशत बढ़ोतरी का अनुमान लगाया जा रहा है. क्रिकेट जगत में कदम रखने के बाद से लेकर अब तक धोनी राज्य के सबसे बड़े व्यक्तिगत करदाता बने हुए हैं.
MS Dhoni News: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ‘माही’ खुद में एक ब्रांड हैं. यही वजह है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी उनकी आमदनी बढ़ती जा रही है. चालू वित्त वर्ष (2022-23) में धोनी की ओर से जमा किये गये एडवांस टैक्स से इसकी पुष्टि होती है. बीते वित्तीय वर्ष में धोनी ने 13 करोड़ रुपये एडवांस टैक्स जमा किया था, जबकि चालू वित्तीय वर्ष में यह राशि 17 करोड़ रुपये है.
धोनी की आय में 30 प्रतिशत बढ़ोतरी
पिछली बार के मुकाबले चार करोड़ रुपये अधिक एडवांस टैक्स जमा करने के आधार पर चालू वित्तीय वर्ष में धोनी की आय में 30 प्रतिशत बढ़ोतरी का अनुमान लगाया जा रहा है. क्रिकेट जगत में कदम रखने के बाद से लेकर अब तक धोनी राज्य के सबसे बड़े व्यक्तिगत करदाता बने हुए हैं. भारतीय टीम को टी-20 और एक दिवसीय का विश्व चैंपियन बना चुके धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके हैं और फिलहाल केवल आइपीएल ही खेलते हैं.
Also Read: T20 World Cup Semi Finals: आज न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत, जानें वेदर-पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI
धोनी ने दिए 17 करोड़
बतौर कप्तान उन्होंने अपनी टीम को चार बार आइपीएल का खिताब और दो बार चैंपियंस ट्रॉफी दिलायी है. इसके अलावा उनकी आमदनी के कई स्रोत हैं. सेवेन के नाम से उनकी खुद की स्पोर्ट्स वेयर की ब्रांड है. धोनी देश-विदेश के विभिन्न उत्पादों और संस्थानों का प्रचार भी करते हैं. वहीं, उनका क्रिकेट अकादमी भी चलती है. क्रिकेट से फुर्सत मिलने के बाद धोनी ने ऑर्गेनिक खेती और दुग्ध उत्पादन में भी हाथ आजमा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने बेंगलुरु में एमएस धौनी ग्लोबल स्कूल शुरू किया है. इसके अलावा पिछले दिनों धौनी ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रखा है. इस बैनर तले पहली फिल्म तमिल भाषा में बननेवाली है.
वित्तीय वर्ष 2020-21 से अक्तूबर 2022 तक चुकाये कुल 85 करोड़
वित्तीय वर्ष 2020-21 से अक्तूबर 2022 तक महेंद्र सिंह धोनी ने आयकर के रूप में कुल 85 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. कोविड-19 के कारण वित्तीय वर्ष 2020-21 सबसे ज्यादा प्रभावित रहा. इस अवधि में लंबे समय तक व्यापारिक गतिविधियां बंद रहीं, साथ ही खेलों के आयोजन पर प्रतिबंध लगा रहा. इसके बावजूद उन्होंने वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान आयकर के रूप में कुल 30 करोड़ रुपये का भुगतान किया.
वित्तीय वर्ष 2021-22 में कोविड-19 का प्रभाव वित्तीय वर्ष 2020-21 के मुकाबले कम हुआ. साथ ही प्रतिबंध भी कम अवधि तक रहा. वर्ष 2021-22 में पूर्व कप्तान की आमदनी में वृद्धि हुई. इससे उन्होंने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 38 करोड़ रुपये का भुगतान किया. वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान उन्होंने अप्रैल 2021 से अक्तूबर 2021 तक के लिए कुल 13 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. चालू वित्तीय वर्ष के दौरान अप्रैल 2022 से अक्तूबर 2022 तक उन्होंने एडवांस टैक्स के रूप में 17 करोड़ रुपये का भुगतान किया है.
इनमें भी निवेश करते हैं धोनी
ड्रोनी (गरुड़ा एयरो स्पेस के साथ मिल कर ड्रोन का उत्पादन करेंगे), बाइक रेसिंग टीम, फुटबॉल फ्रेंचाइजी, खाता-बुक मोबाइल ऐप एंड सॉफ्टवेयर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, फूड एंड बेवरेज कंपनी, स्पोर्ट्स फिट, स्पोर्ट्स मार्केटिंग एंड मैनेजमेंट.
रिपोर्ट- शकील अख्तर, रांची