16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MS Dhoni: अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग में डांडिया खेलते नजर आए एमएस धोनी, देखें वीडियो

MS Dhoni played Dandiya: अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में हो रहा है. जहां सारे जाने माने सितारे पहुंचे हुए हैं. इस पार्टी में भारतीय टीम के पूर्व सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी भी शामिल हुए हैं. एमएस धोनी पार्टी में काफी मस्ती करते हुए नजर आए. उन्होंने सभी के साथ डांडिया भी खेला.

MS Dhoni played Dandiya in Anant-Radhika’s pre wedding: भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट के साथ 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. उनकी सगाई पिछले साल जनवरी में ही हो गई थी और इस साल उनकी शादी से पहले, 1 से 3 मार्च तक, वे अपने प्री-वेडिंग फंक्शन कर रहे हैं जिसमें दुनिया भर से फेमस कलाकार शामिल हुए हैं. उनके प्री-वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में हो रहा है. जहां सारे जाने माने सितारे पहुंचे हुए हैं. इस पार्टी में भारतीय टीम के पूर्व सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी भी शामिल हुए हैं. एमएस धोनी एसे तो काफी शांत दिखते हैं पर वह भी इस पार्टी में काफी मस्ती करते हुए नजर आए. उन्होंने सभी के साथ डांडिया भी खेला. आप उन्हें डांडिया खेलते हुए वीडियो में देख सकते हैं.

MS Dhoni played Dandiya: डीजे ब्रावो के साथ डांडिया खेलते नजर आए एमएस धोनी

एमएस धोनी के अलावा वेस्ट इंडीज टीम के पूर्व ऑल राउंडर खिलाड़ी डीजे ब्रावो भी इस पार्टी में शामिल  होने के लिए जामनगर पहुंचे हैं. वीडियो में एमएस धोनी और डीजे ब्रावो एक साथ नजर आए. डीजे ब्रावो पीले रंग के कुर्ते पहने हुए नजर आए. उनके साथ एमएस धोनी सफेद रंग के कुर्ते में नजर आए. दोनों के हाथ में डांडिया था और दोनों साथ डांडिया खेल रहे थे. बता दें, डीजे ब्रावो आईपीएल में एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से काफी मुकाबले खेले हैं और अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर टीम को जीत भी दिलाए हैं.

MS Dhoni played Dandiya: जामनगर को चुनने के पीछे का कारण

हाल ही में अनंत ने बताया कि आखिर उन्होंने अपनी शादी के लिए जामनगर को ही क्यों चुना. इंटरव्यू के दौरान अनंत अंबानी ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि, उनकी दादी के जन्मस्थान होने के कारण जामनगर उनके दिल के बहुत करीब है, और इसी जगह से उनके दादा धीरूभाई अंबानी और उनके पिता ने अपने व्यवसाय की शुरुआत की थी. अनंत ने यह भी कहा कि, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वेड इन इंडिया से प्रेरित हो कर भारत में शादी करने का फैसला लिया है.

MS Dhoni played Dandiya: कैसा रहा प्री वेडिंग का पहला दिन

प्री-वेडिंग का पहला दिन यानी कि 1 मार्च को कॉकटेल पार्टी के लिए रखा गया था. इस दौरान सभी गेस्ट कॉकटेल कॉस्ट्यूम पहन कर पार्टी का आनंद उठाते नजर आये. इस इवेंट के दौरान मौजूद सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मेहमान काफी एन्जॉय करते दिखाई दिए.

MS Dhoni played Dandiya: कैसा रहा प्री वेडिंग का दूसरा दिन

प्री वेडिंग के दूसरे दिन, फंक्शन अंबानी के पशु बचाव केंद्र में ‘ए वॉक ऑन वाइल्डसाइड’ थीम के साथ रखा गया था. इस दिन सारे गेस्ट ‘मेला रूज’ में शामिल हुए जिसमें सारे मेहमान देसी एक्टिविटी का आनंद उठाते दिखाई दिए.

MS Dhoni played Dandiya: प्री वेडिंग का तीसरा दिन

प्री वेडिंग का तीसरा दिन यानी कि आज 3 मार्च प्री-वेडिंग फंक्शन का आखिरी दिन होगा, इस दिन दो कार्यक्रम होंगे जिसमें से एक है ‘टस्कर ट्रेल्स’ और दूसरा है ‘हस्ताक्षर’ इवेंट का आयोजन किया जाने वाला है. इस दिन मेहमान जामनगर के प्राकृतिक सुंदरता का आनंद उठाने वाले हैं.

MS Dhoni played Dandiya: दुनियाभर से आये गेस्ट

अंबानी और मर्चेंट ने दुनिया भर से हर फेमस लोगों को आमंत्रित किया है. जिनमें बिजनेस टाइकून, गायक, अभिनेता और खिलाड़ी भी शामिल हुए है. गेस्ट लिस्ट में मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स, सुंदर पिचाई, गौतम अदाणी और सुनील भारती मित्तल के साथ अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे बॉलीवुड हस्तियां और सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी जैसे क्रिकेट आइकन शामिल हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें