Virat Kohli: एमएस धोनी की भविष्यवाणी हुई सच, विराट कोहली के कप्तान बनने से पहले ही कह दी थी ऐसी बात

विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर अचानक एमएस धोनी (ms dhoni) ट्रेंड करने लगे. फैन्स विराट कोहली के साथ-साथ कैप्टन कूल को भी याद करने लगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2022 8:43 PM
an image

विराट कोहली (virat kohli) ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़कर तहलका मचा दिया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 1-2 से मिली शर्मनाक हार के बाद एक दिन बाद कोहली ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखकर कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया.

विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर अचानक एमएस धोनी (ms dhoni) ट्रेंड करने लगे. फैन्स विराट कोहली के साथ-साथ कैप्टन कूल को भी याद करने लगे. दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि एमएस धोनी जब भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ रहे थे, तो उन्होंने उस समय एक ऐसी बात कह दी थी, जो आज विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के साथ सच साबित हुई.

Also Read: एमएस धोनी, सहवाग, कोहली को वर्ल्ड कप में आउट करने वाला पाकिस्तानी पेसर सड़क पर बेच रहा चने, Video वायरल

एमएस धोनी जब सीमित ओवरों की कप्तानी से इस्तीफा दे रहे थे, तब उन्होंने कहा था कि विभाजित कप्तानी भारत में काम नहीं करती. उन्होंने कहा था कि वो विभाजित कप्तानी पर विश्वास नहीं करते. टीम के लिए केवल एक नेता होना चाहिए. दरअसल कुछ दिनों तक विराट कोहली टेस्ट टीम के कप्तान और एमएस धोनी सीमित ओवरों के कप्तान थे, लेकिन बाद में धोनी ने कप्तानी ही छोड़ दी थी.

धोनी ने 2015 में जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह सीरीज में हार रही थी, तो धोनी ने अचानक बीच सीरीज में ही टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी थी और विराट कोहली को आनन-फानन में कप्तान बनाया गया था.

अब वैसा ही स्थिति विराट कोहली के साथ हुआ. विराट कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान वर्ल्ड कप के समय ही कर दिया था. बाद में उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से भी हटा दिया गया. विराट कोहली केवल टेस्ट टीम के कप्तान रह गये थे. जबकि रोहित शर्मा को टी20 और वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया.

Exit mobile version