MS Dhoni की रांची को मिली टेस्ट मैच की मेजबानी, 23 फरवरी से JSCA में होगा भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट
Jharkhand Sports: इंग्लैंड की टीम जनवरी-फरवरी 2024 में भारत का दौरा करेगी. इसमें रांची के जेएससीए को चौथे टेस्ट मैच की मेजबानी मिली है. जेएससीए स्टेडियम 2019 के बाद पहले और ओवरऑल तीसरे टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा. इसके पहले 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच यहां पर ड्रॉ रहा था.
India Vs England 4th Test Match In Ranchi: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय होम सीजन 2023-24 के लिए शेड्यूल की घोषणा की. इसमें रांची को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के चौथे टेस्ट मैच की मेजबानी मिली है. इस तरह वनडे विश्व कप की मेजबानी नहीं मिलने से निराश रांची के क्रिकेट प्रेमियों के दर्द पर बीसीसीआई ने मरहम लगाया है. दरअसल, बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ खेली जानेवाली घरेलू सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा की. इसके तहत जेएससीए भी 2024 में टेस्ट की मेजबानी करेगा. इंग्लैड के खिलाफ यह मैच 23 से 27 फरवरी तक खेला जायेगा.
रांची को मिली टेस्ट मैच की मेजबानी
इंग्लैंड की टीम जनवरी-फरवरी 2024 में भारत का दौरा करेगी. इस दौरे में इंग्लैंड को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इन पांच टेस्ट मैचों की मेजबानी हैदराबाद, विजाग, राजकोट, रांची और धर्मशाला को करना है. एमएस धोनी के होम टाउन रांची को चौथे टेस्ट की मेजबानी मिली है. रांची के जेएससीए स्टेडियम की क्षमता करीब 39000 दर्शकों की है. यहां कई अंतरराष्ट्रीय मुकाबले पहले भी खेले गये हैं. वर्ल्ड कप की मेजबानी नहीं मिलने से रांची के खेलप्रेमियों में काफी निराशा थी, जिसे देखते हुए बीसीसीआई ने पहले ही घोषणा की थी कि जिन शहरों को वर्ल्ड कप की मेजबानी नहीं मिली है, वहां द्विपक्षीय सीरीज खेले जायेंगे. इसी के तहत रांची को भी एक टेस्ट मैच की मेजबानी मिली है.
रांची में होगा तीसरा टेस्ट
इस वर्ष जनवरी में रांची में न्यूजीलैंड से टी-20 मैच खेला गया था. जेएससीए स्टेडियम 2019 के बाद पहले और ओवरऑल तीसरे टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा. इसके पहले 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच यहां पर ड्रॉ रहा था. 2019 में 19 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के साथ दूसरा टेस्ट भारत ने पारी और 202 रन से जीता था. जेएससीए सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने कहा कि क्रिकेट का सबसे बड़ा फाॅर्मेट टेस्ट क्रिकेट होता है. इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैच की मेजबानी मिलना यहां के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. अक्टूबर में यहां मुश्ताक अली क्रिकेट होना है.
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शेड्यूल
-
पहला टेस्ट : 25-29 जनवरी, हैदराबाद
-
दूसरा टेस्ट : 2-6 फरवरी, विजाग
-
तीसरा टेस्ट : 15-19 फरवरी, राजकोट
-
चौथा टेस्ट : 23-27 फरवरी, रांची
-
5वां टेस्ट : 7-11 मार्च, धर्मशाला
16 इंटरनेशनल मैच का शेड्यूल हुआ जारी
बीसीसीआई ने कुल 16 अंतर्राष्ट्रीय मैचों के साथ भारत के घरेलू सत्र 2023-24 के कार्यक्रम की घोषणा की है, जिसमें 5 टेस्ट, 3 वनडे और 8 टी20 आई शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के पहले भारत के खिलाफ उसी के घर में वनडे सीरीज खेलेगा. दोनों टीमों के लिए यह वनडे वर्ल्ड कप की बेहतरीन तैयारी होगी. वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ टी20 आई सीरीज खेलेगा जो अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा.
NEWS – BCCI announces fixtures for International Home Season 2023-24.
The Senior Men's team is scheduled to play a total of 16 International matches, comprising 5 Tests, 3 ODIs, and 8 T20Is.
More details here – https://t.co/Uskp0H4ZZR #TeamIndia pic.twitter.com/7ZUOwcM4fI
— BCCI (@BCCI) July 25, 2023
वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगा भारत
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. टी20 आई सीरीज 23 नवंबर को विजाग (विशाखापत्तनम) में शुरू होगी और 3 दिसंबर को हैदराबाद में समाप्त होगी. जनवरी की शुरुआत में भारत आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र के हिस्से के रूप में हैदराबाद, विजाग, राजकोट, रांची और धर्मशाला में मैचों के साथ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड की मेजबानी करेगा. पहला टेस्ट 25 जनवरी से शुरू होगा.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (वनडे सीरीज)
पहला वनडे : 22 सितंबर, दोपहर 1:30 बजे IST, मोहाली
दूसरा वनडे : 24 सितंबर, दोपहर 1:30 बजे IST, इंदौर
तीसरा वनडे : 27 सितंबर, दोपहर 1:30 बजे IST, राजकोट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (टी20 आई सीरीज)
पहला टी20 आई : 23 नवंबर, शाम 7:00 बजे IST, विजाग
दूसरा टी20 आई : 26 नवंबर, शाम 7:00 बजे IST, तिरुवनंतपुरम
तीसरा टी20 आई : 28 नवंबर, शाम 7:00 बजे IST, गुवाहाटी
चौथा टी20 आई : 1 दिसंबर, शाम 7:00 बजे IST, नागपुर
पांचवां टी20 आई : 3 दिसंबर, शाम 7:00 बजे IST, हैदराबाद
अफगानिस्तान भी करेगा भारत का दौरा
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे दो दिग्गजों के खिलाफ दो श्रृंखलाओं के बीच, भारत वर्ष के अंत में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 को ध्यान में रखते हुए नए साल की शुरुआत में तीन मैचों की टी20 आई श्रृंखला में अफगानिस्तान की भी मेजबानी करेगा. इन सब के बीच बीसीसीआई इस समय पूरी तरह वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटा हुआ है. टीम के सीनियर खिलाड़ियों का वर्क लोड कम करने के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ियों को मौके दिये जा रहे हैं. इसी वजह से भारत ने एशियन गेम्स में बी टीम भेजने का फैसला किया है.
भारत बनाम अफगानिस्तान शेड्यूल
पहला टी-20 आई : 11 जनवरी, मोहाली
दूसरा टी20 आई : 14 जनवरी, इंदौर
तीसरा टी20 आई : 17 जनवरी, बेंगलुरु