Watch: एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 से पहले की मैदान पर वापसी, ट्रेनिंग का वीडियो वायरल

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की मैदान पर वापसी हो चुकी है. उन्होंने चोट से उबरने के बाद ट्रेनिंग शुरू कर दी है. उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में धोनी बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं.

By AmleshNandan Sinha | January 11, 2024 11:10 AM
an image

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चोट से उबरने के बाद आईपीएल 2024 की तैयारियों में जुट गए हैं. पिछले सीजन में धोनी चोटिल थे. टूर्नामेंट के तुरंत बाद उन्होंने अपने घुटने की सर्जरी कराई थी. इसके बाद धोनी मैदान पर नहीं दिखे. हां, जिम में वर्कआउट करते हुए उनका कई वीडियो सामने आया है. अग धोनी मैदान पर लौट गए हैं और उनके ट्रेनिंग का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद धोनी अब केवल आईपीएल में खेलते नजर आते हैं. धोनी नए साल की शुरुआत से ही कुछ सामाजिक समारोहों में भाग लेकर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं.

पांच बार की चैंपियन है सीएसके

एक वीडियो में एमएस धोनी बल्लेबाजी का अभ्यास करते नजर आ रहे हैं. इस साल इस वीडियो में पहली बाद धोनी को बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है. आईपीएल शुरू होने में अभी करीब तीन महीने बाकी हैं और ऐसा नहीं लग रहा है कि धोनी एक भी मैच खेलने से चूकने वाले हैं. पिछले सीजन में चोटिल होने के बाद धोनी से सारे मुकाबले खेले थे और अपनी टीम को पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन बनाया था. इस बाद ट्रॉफी को बचाने की जंग है.

Also Read: MS Dhoni: एमसी स्टेन संग म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे एमएस धोनी, फैंस बोले- क्रिकेट के बाद गाने में…

धोनी ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी

पिछले सीजन में ही कयास लगाए जा रहे थे कि धोनी सीजन के बाद संन्यास ले लेंगे. लेकिन ट्रॉफी जीतने के बाद उन्होंने यह कहकर सभी का मुंह बंद कर दिया कि वह आईपीएल से संन्यास नहीं ले रहे हैं और एक सीजन और खेलने को लेकर उत्सुक हैं. उन्होंने अपने बयान में यह भी जोड़ा कि उनका आईपीएल में खेलते रहना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा. बहरहाल धोनी इस सीजन में धमाल मचाने के लिए तैयार दिख रहे हैं.

नीलामी में इन खिलाड़ियों को सीएसके ने खरीदा

डेरिल मिशेल (14 करोड़ रुपये).

रचिन रवींद्र (1.8 करोड़ रुपये).

शार्दुल ठाकुर (4 करोड़ रुपये).

समीर रिजवी (8.40 करोड़ रुपये).

मुस्तफिजुर रहमान (2 करोड़ रुपये).

अवनीश राव अरवेल्ली (20 लाख रुपये).

Also Read: एमएस धोनी को यह पाकिस्तानी फूड है काफी पसंद, फैन को दी पाकिस्तान जाने की सलाह, देखें Video

सीएसके की पूरी टीम

एमएस धोनी, डेवोन कॉनवे (न्यूजीलैंड), अवनीश राव अरावली, रुतुराज गायकवाड़, शेख रशीद, अजिंक्य रहाणे, समीर रिजवी, मोईन अली (इंग्लैंड), शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जड़ेजा, मिशेल सेंटनर (न्यूजीलैंड), अजय मंडल, निशांत सिंधु, रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड), डेरिल मिशेल (न्यूजीलैंड), शार्दुल ठाकुर. दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना (श्रीलंका), सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षाना (श्रीलंका), मुस्तफिजुर रहमान (बीएएन), मुकेश चौधरी.

आईपीएल 2024 में सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, डेरिल मिशेल, अजिंक्य रहाणे, रचिन रवींद्र/मिशेल सेंटनर, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मथीशा पथिराना/मुस्तफिजुर रहमान.

Exit mobile version