MS DHONI ने इवेंट के दौरान किया खुलासा कहा, मैं उसी दिन रिटायर हो गया था

भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी हाल ही में एक इवेंट में गए हुए थे. जहां उन्होंने सभी के सामने 2019 विश्व कप के दौरान हुए रन आउट की बात रखी और कहा मैं उस रन आउट के साथ ही रिटायर हो गया था.

By Vaibhaw Vikram | October 27, 2023 12:19 PM

विश्व कप 2023 अभियान अपने चरम पर है. इस बीच एमएस धोनी की एक इवेंट में दी गई बयान ट्विटर पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. एमएस धोनी 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए रन आउट हो गए थे. us पल को याद करते हुए धोनी ने कई सारी बातें सभी के सामने कही. हम सभी जानते हैं कि धोनी भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान हैं. भारतीय टीम ने एमएस धोनी की कप्तानी में विश्व कप 2011 का ताज पहना था. एमएस धोनी वनडे विश्व कप के अलावा टी20 विश्व कप और चैंपियन ट्रॉफी भी अपनी कप्तानी में जीत चुके हैं. एमएस धोनी को 2019 में खेले गए वनडे विश्व कप मुकाबले में रन आउट हो जाने का मलाल है. उन्होंने ये बात एक इवेंट के दौरान सभी के सामने रखा.

15 अगस्त 2020 को धोनी ने लिया था रिटायरमेंट

विश्व कप 2019 में खेले गए भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में मिली हार के बाद एमएस धोनी अंदर से टूट गए थे. रन और होने के बाद एमएस धोनी वापस जाते वक्त काफी उदास नजर आ रहे थे. टीम इंडिया की आखिरी उम्मीद धोनी पर टिकी हुई थी. जो उनके आउट होने के साथ ही समाप्त हो गई थी. उस दिन धोनी ने सिर्फ अपने चाहने वालों का ही नही बल्कि पूरे भारतवासियों का दिल तोड़ दिया था. विश्व कप 2019 के बाद एमएस धोनी क्रिकेट से थोड़ा आराम लेते नजर आए, उन्होंने एक साल तक क्रिकेट नही खेला और फिर 15 अगस्त 2020 को फिर एक बार सभी को अपने ट्वीट से चौका दिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए अपनी रिटायरमेंट की घोषणा कर डाली.


मेरी प्लानिंग पहले हो जाती है: एमएस धोनी

एमएस धोनी इवेंट के दौरान ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ‘इमोशन पर कंट्रोल करना मुश्किल होता है, जब आप एक नजदीकी मैच हारे हो तो. परिणाम के तुरंत बाद मेरी प्लानिंग पूरी हो जाती है. मेरे लिए वो भारत के लिए खेलने का आखिरी दिन था. मैंने रिटायरमेंट एक साल बाद जरूर ली, लेकिन सच यही है कि मैं उसी दिन रन आउट के साथ रिटायर हो गया था. उन्होंने आगे कहा ‘हम लोगों को ना कुछ मशीन वगैरा दिए जाते हैं, तो मैं हर बार ट्रेनर के पास जाता था तो मैं उन्हें वह वापस दे दिया करता था. मगर वो कहते थे कि आप इसे रखें. मेरे मन में उस समय यही चलता था कि इसे मैं कैसे बताऊं कि मुझे अब इसकी जरूरत नहीं है. मैं उस टाइम रिटायरमेंट का ऐलान नहीं करना चाहता था.’

Next Article

Exit mobile version