MS Dhoni-Sakshi Report Card: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार चर्चा की वजह साक्षी का एक रिपोर्ट कार्ड है. दरअसल, साक्षी ने इंस्टाग्राम पर अपने स्कूल की एक रिपोर्ट कार्ड की तस्वीर शेयर की है. जो कि अब वायरल हो गई है. तो आइए जानते हैं क्या खास है इस रिपोर्ट कार्ड में.
एमएस धोनी की पत्नी साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रिपोर्ट कार्ड की तस्वीर शेयर की है. यह रिपोर्ट कार्ड तब का है जब साक्षी दूसरी कक्षा में पढ़ती थी. साक्षी ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरा रिपोर्ट कार्ड मिला और मुझे एहसास हुआ कि मेरी बेटी उसी ग्रेड में है. अंदर जो लिखा गया है वह बेहद गोपनीय है और निश्चित रूप से आर्ची कॉमिक्स से बाहर नहीं है.’ यह रिपोर्ट कार्ड देहरादून के रिवर डेल स्कूल का है. कार्ड पर उनका पहले का नाम साक्षी सिंह रावत लिखा है. साक्षी ने बताया की यह उनके जिंदगी के सबसे बेहतरीन दिनों में से एक है.
https://www.instagram.com/p/Ck-3GE2K0sx/
Also Read: Sania Mirza-Shoaib Malik: सानिया मिर्जा के अलावा इन भारतीय महिलाओं ने की पाकिस्तानी खिलाड़ियों से शादी
आपको बता दें कि धोनी ने देहरादून की साक्षी के साथ 4 जुलाई 2010 को शादी की थी. साक्षी का जन्म 19 नवंबर 1988 को असम के गुवाहाटी में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा वेलहम गर्ल्स स्कूल, देहरादून और जवाहर विद्या मंदिर, रांची से पूरी की. जिसके बाद औरंगाबाद से उन्होंने होटल प्रबंधन में स्नातक की डिग्री हासिल की. जहां दोनों एक दूसरे से मिले थे. दोनों के शादी के 12 साल हो चुके हैं और इनकी एक बेटी जीया है.
महेंद्र सिंह धोनी की एक बार फिर टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर बीसीसीआई बड़े बदलाव की तैयारी में है. बीसीसीआई टी20 टीम के लिए धोनी के अनुभव को उपयोग करना चाहता है और उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपने की योजना बना रहा है. माना जा रहा है कि धोनी अगले साल आईपीएल से भी संन्यास ले सकते हैं. जिसके बाद बीसीसीआई उनके अनुभव और तकनीकी कौशल का सही तरीके से उपयोग करने के लिए उत्सुक है. धोनी ने भारत को तीन आईसीसी खिताब दिलाये. उनकी साहसी दृष्टिकोण से सभी अच्छी तरह वाकिफ हैं.