MS Dhoni का नया अवतार, रॉकस्टार की तरह गिटार बजाते दिखे माही, देखें वायरल Video

IPL 2023 MS Dhoni Viral Video: चेन्नई सुपरकिंग्स ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नये अवतार में नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में गिटार दिख रहा है.

By Sanjeet Kumar | March 19, 2023 12:35 PM
an image

MS Dhoni Guitarist CSK Video: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है. सभी टीमें इस टूर्नामेंट को लेकर अपनी तैयारियों में जुटी हैं. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चैंपियन गुजरात टाइट्ंस का सामना चार बार खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा. वहीं, बुधवार (15 मार्च) को चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नये अवतार में नजर आ रहे हैं. इसमें धोनी किसी रॉकस्टार की तरह गिटार बजाते दिख रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

धोनी का रॉकस्टार अवतार

चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से यह शेयर किया है. जिसमें एमएस धोनी का नया अवतार देखने को मिला. उनके हाथ में गिटार दिख रहा है. धोनी किसी रॉकस्टार से कम नहीं लग रहे. धोनी के साथ ऋतुराज गायकवाड, दीपक चहर और शिवम दुबे भी नजर आ रहे हैं. दरअसल, आईपीएल की तैयारी के लिए सीएसके के अधिकतर खिलाड़ी चेन्नई पहुंच चुके हैं. वहीं, इस टूर्नामेंट के लिए सीएसके ने एक एड शूट किया है, जिसमें धोनी गिटार बजाते हुए दिख रहे हैं. उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है. फैंस को धोनी का रॉकस्टार अंदाज खूब पसंद आ रहा है. सीएसके ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि, ‘ग्रुवी बुधवार’.


चार बार धोनी की टीम जीत चुकी है IPL खिताब

धोनी ने अपनी कप्तानी में अब तक चार बार सीएसके को आईपीएल खिताब जीताया है. टीम ने पिछली बार 2021 में धोनी के नेतृत्व में आईपीएल का खिताब जीता था. हालांकि, पिछले सीजन में सीएसके ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. फ्रेंचाइजी 10 टीमों की लीग में नौवें स्थान पर रही. ऐसे में इस सीजन सीएसके अच्छा प्रदर्शन कर और एक और ट्रॉफी नाम करना चाहेगी.

Also Read: AB De Villers के बाद अब MS Dhoni भी IPL में लगाएंगे ‘नो लुक सिक्स’ नेट्स में जमकर कर रहे अभ्यास, Video Viral
धोनी का आखिरी आईपीएल!

वहीं, कयास लगाये जा रहे हैं कि यह सीजन धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है। इसके बाद वह इस टी20 लीग को भी अलविदा कह देंगे. हालांकि, धोनी की तरफ से अब तक कोई आधिकारीक बयान नहीं आया है. बता दें कि, चेन्नई फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन के लिए इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को अपनी टीम में शामिल किया है. जबकि चेन्नई टीम में दीपक चहर की भी वापसी हो गई है. वह पिछले सीजन चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाए थे.

Exit mobile version