Watch: MS Dhoni का देसी अंदाज, 2 साल बाद इंस्टाग्राम पर लौटे धोनी ने शेयर किया वीडियो

MS Dhoni Instagram Post: भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 2 साल के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह ट्रैक्टर से खेत की जुताई करते हुए नजर आ रहे हैं. धोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By Sanjeet Kumar | February 9, 2023 8:13 AM

MS Dhoni Viral Video: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 2 साल के लंबे अंतराल के बाद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में धोनी खेत में ट्रैक्टर चलाते दिखाई दे रहे हैं. वह ट्रैक्टर से खेत में जुताई कर रहे हैं. धोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी अक्सर अपने फॉर्म हाउस में दिखाई देते हैं. फैंस को उनका यह अंदाज काफी पसंद आता है.

कुछ नया सीखकर अच्छा लगा: धोनी

ट्रैक्टर चलाकर खेत की जुताई करते हुए धोनी ने अपने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘कुछ नया सीखकर अच्छा लगा, लेकिन काम पूरा करने में बहुत लंबा समय लगा.’ धोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस को धोनी का यह अंदाज खूब पसंद आ रहा है. बता दें, लॉकडाउन के दौरान भी धोनी की ट्रैक्टर के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इससे पहले धोनी ने अपना आखिरी वीडियो 23 जनवरी 2021 को पोस्ट किया था. उस वीडियो में वह ऑर्गेनिक स्ट्रॉबेरी खाते हुए नजर आ रहे थे.


Also Read: IND vs AUS 1st Test Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, सिराज के बाद शमी चमके, AUS- 26/2 (8.2)
2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहा था अलविदा

गौरतलब है कि धोनी ने 15 अगस्त, 2020 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहे दिया था. धोनी ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 538 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44.96 की औसत से कुल 21834 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 16 शतक और 108 अर्धशतक लगाए हैं.  टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक धोनी आईसीसी के तीन टूर्नामेंट- टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियन ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं. उनके कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया. हालांकि, धोनी आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देते हैं. धोनी का यह आखिरी आईपीएल भी हो सकता है.

Also Read: IND vs AUS 1st Test Live Score: WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया की आज से शुरू होगी अग्निपरीक्षा, थोड़ी देर में टॉस

Next Article

Exit mobile version