16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माही वे! Dhoni ने एक बार फिर जीता लोगों का दिल, शिमला में छुट्टियां मनाने के दौरान किया ये अनोखा काम

MS Dhoni Shimla vacation : वहीं शिमला यात्रा के दौरान 39 वर्षीय खिलाड़ी ने एक बार फिर अपने हाव-भाव से लोगों का दिल जीत लिया. धौनी अपने विला मीना बाग होम्स में 'पेड़ लगाओ, जंगल बचाओ' का संदेश दिया.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी माही की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस हमेशा उतावले रहते हैं. धौनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय नहीं रहते हैं पर उनकी पत्नी साक्षी अक्सर परिवार की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं. माही इन दिनों शिमला में पत्नी साक्षी, बेटी जीवा और कुछ मित्रों के साथ क्वालिटी टाइम व्यतित कर रहे हैं. हाल में साक्षी के सोशल मीडिया पोस्ट से ही लोगों को पता चला कि धौनी अपने पूरे परिवार के साथ शिमला में छुट्टियां बिता रहे थें.

धौनी अपने पूरे परिवार के साथ पिछले शुक्रवार को शिमला पहुंचे. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें वायरल होने लगीं. एक फोटो में वह बेटी जीव के साथ पोज देते दिख रहे हैं और पीछे हिमालय की हसीन वादियां दिखाई दे रही हैं. इस फोटो में खास बात यह है कि धौनी नये लुक में दिख रहे हैं. इस फोटो में उनकी हल्की दाढ़ी के साथ मोटी मूंछें (हैंडलबार मस्टैश) दिख रही हैं. माही अगले महीने सात तारीख को 40 वर्ष के हो जायेंगे.

Also Read: Dhoni ने परिवार संग हिमाचल की पहाड़ियों पर ऐसे एन्जॉय की छुट्टियां, वाइफ साक्षी ने शेयर किया अनसीन Photos

वहीं शिमला यात्रा के दौरान 39 वर्षीय खिलाड़ी ने एक बार फिर अपने हाव-भाव से लोगों का दिल जीत लिया. धौनी अपने विला मीना बाग होम्स में ‘पेड़ लगाओ, जंगल बचाओ’ का संदेश दिया. पर्यावरण के लिए जागरूकता बढ़ाने को लेकर माही ने लकड़ी एक प्लेट पर हस्ताक्षर किया. धौनी ने एक एनजीओ चलाने वाले और पर्यावरणविद अमन सिंह ठाकुर से मुलाकात के दौरान हिमाचल की पारंपरिक टोपी भी पहनी थी.

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान के साथ अपनी बातचीत के बारे में बोलते हुए, ठाकुर ने द ट्रिब्यून इंडिया के हवाले से कहा, “मैंने धोनी सर को पारंपरिक हिमाचल टोपी और उनकी पत्नी को एक धातु (पारंपरिक महिला टोपी) दी. स्थानीय लोगों द्वारा जगह को साफ-सुथरा रखने के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि वे जल्द ही फिर से आएंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel