शिवम दुबे ने MS Dhoni को लेकर दिया बड़ा बयान, कह दी दिल छूने वाली बात

MS Dhoni: शिवम दुबे को वनडे और टी20 दोनों ही टीम में जगह दी गई है. शिवम दुबे भारत के तरफ से टी20 विश्व कप 2024 में भी सभी मैच खेलते हुए दिखे थे. वहीं शिवम का ऐसा मानना है कि वह जो भी है, उसमें पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का बहुत बड़ा हाथ है.

By Vaibhaw Vikram | July 22, 2024 11:30 AM
an image

MS Dhoni: भारतीय टीम जल्द ही श्रीलंका के साथ टी20 और वनडे मैच खेलती हुई नजर आएगी. श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी हो गया है. भारत के तरफ से जहां वनडे में रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे. वहीं टी20 में हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया गया है. खास बात तो ये है कि शिवम दुबे एक बार फिर टीम इंडिया में पैर जमाते हुए दिख रहे हैं. शिवम दुबे को वनडे और टी20 दोनों ही टीम में जगह दी गई है. शिवम दुबे भारत के तरफ से टी20 विश्व कप 2024 में भी सभी मैच खेलते हुए दिखे थे. वहीं शिवम का ऐसा मानना है कि वह जो भी है, उसमें पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का बहुत बड़ा हाथ है. टीम में जगह मिलने को लेकर शिवम ने सभी के सामने अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि उनके खेल में धोनी की वजह से बहुत बड़ा बदलाव आया है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि अगर एमएस धोनी किसी खिलाड़ी को जज करते हैं तो उसका आत्मविश्वास बढ़ जाता है.

MS Dhoni: मैं हमेशा उनका फैन रहूंगा: शिवम दुबे

स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए शिवम दुबे ने कहा, ‘एमएस धोनी बहुत बड़े खिलाड़ी हैं, अगर वह किसी को जज करते हैं और कुछ बोलते हैं तो उस खिलाड़ी का आत्मविश्वास जमीन से आसमान पर पहुंच जाता है. उनकी भूमिका अहम रही. उनकी वजह से मेरे खेल में बहुत सुधार और बदलाव आया. मैं हमेशा उनका फैन रहूंगा.’

MS Dhoni: भारत के लिए खेलते हैं वनडे और टी20

आपकी जानकारी के लिए बता दें, शिवम दुबे भारतीय टीम को अपनी सेवा वनडे और टी20 मैच में देते हैं. उन्होंने नवंबर, 2019 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. दुबे अब तक 1 वनडे और 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. खेले गए एक वनडे मुकाबले में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. उन्होंने वनडे मैच में केवल 9 रन की पारी खेली थी. वहीं वनडे में बॉलिंग करते हुए उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 23 पारियों में दुबे ने 31.07 की औसत और 136.79 के स्ट्राइक रेट से 435 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं. टी20 में इनका बेस्ट स्कोर नाबाद 63 रन का रहा है. इसके अलावा 23 पारियों में बॉलिंग करते हुए 39.45 की औसत से 11 विकेट लिए हैं

Exit mobile version