एमएस धोनी ने फैंस को दिखाये अपने बाइसेप्स, सोशल मीडिया पर आई रिएक्शन की बाढ़
महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धोनी अपने बाइसेप्स दिखा रहे हैं. इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. धोनी आईपीएल 2024 खेलने के लिए तैयार हैं.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2024 की तैयारी में जुट गए हैं. उनके फैंस उनको एक बार मैदान पर देखने के लिए बेताब हैं. काफी पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बावजूद धोनी की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. आईपीएल में धोनी ने अपनी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले सीजन में पांचवीं बार चैंपियन बनाया है. टूर्नामेंट के दौरान धोनी चोट से जूझते रहे और खिताबी जीत के बाद उन्होंने अपने घुटने की सर्जरी कराई. धोनी इस समय रिहैब कर रहे हैं और उनका ज्यादातर समय जिम में गुजरात है. एक वीडियो में धोनी अपने फैंस को बाइसेप्स दिखाते नजर आ रहे हैं.
एमएस धोनी का वीडियो वायरल
एमएस धोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उनके फैंस इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 2023 सीजन के दौरान ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि धोनी आईपीएल से भी संन्यास ले लेंगे, लेकिन टूर्नामेंट के बाद उन्होंने खुलासा किया कि वह आईपीएल के अगले सीजन में भी खेलने के लिए तैयार है. सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने भी यही कहा कि केवल धोनी ही जवाब दे सकते हैं कि उन्हें आगे क्या करना है.
Also Read: ‘एक दिन कटवा लूंगा अपने लंबे बाल’, एमएस धोनी ने अपने नये हेयर स्टाइल पर दिया पहला रिएक्शन
कड़ी मेहनत कर रहे हैं धोनी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एमएस धोनी की फिटनेस अभी भी बरकरार है. वीडियो में उन्हें अपनी मांसपेशियों को फ्लेक्स करते हुए देखा जा सकता है. धोनी के आईपीएल 2024 में खेलने पर अब कोई संदेह नहीं है क्योंकि सीएसके ने उन्हें टीम का कप्तान बनाए रखा है. रिहैब से गुजर रहे धोनी आईपीएल 2024 तक फिट होने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
Reveal the secret behind it
— Muneeb Chaudhary (@mun_ch06) December 27, 2023
MS is never going to be old 💪🏼
— Shumaila Tanveer (@shumaila56_) December 27, 2023
F+I+T+N+E+S+S=7
MESSAGE IS CLEAR— KL BASIT (@klbasit1) December 27, 2023
Ageing like a fine wine❤️🔥
— Kumarvivekrajput07 (@Kumarvivekrajp1) December 27, 2023
जल्द ही नेट पर पसीना बहाते नजर आएंगे धोनी
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने कहा कि धोनी ने रिहैब शुरू कर दिया है. वह जिम पसीना बहा रहे हैं और बहुत ही जल्द नेट पर भी काम करना शुरू कर देंगे. धोनी अगले सीजन में अपनी फ्रेंचाइजी को रिकॉर्ड छठी बार आईपीएल चैंपियन बनाने का लक्ष्य रखेंगे. अगर धोनी छठा खिताब उठा लेते हैं तो शायद वह आईपीएल से भी संन्यास की घोषणा कर दें.
Also Read: Viral Photo: एमएस धोनी ने परिवार के साथ मनाया क्रिसमस, ऋषभ पंत भी हुए शामिल
सीएसके ने डेरिल मिशेल के लिए खर्च किए 14 करोड़ रुपये
आईपीएल 2024 के लिए मिनी नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्न ने न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर डेरिल मिशेल को 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. इसके साथ ही फ्रेंचाइजी ने अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी समीर रिजवी को 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा. केकेआर से रिलीज होने के बाद टीम इंडिया के ऑलराउंड शार्दुल ठाकुर को भी सीएसके ने अपनी टीम में ले लिया है