MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एक ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन चुनी है. इसमें कई पूर्व क्रिकेटरों को भी शामिल किया गया है. हालांकि इसमें कई पूर्व सितारे शामिल नहीं किए गए है. कार्तिक ने हाल ही में क्रिकबज पर इस टीम की घोषणा की है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “डीके की अपनी शीर्ष XI टीम के साथियों की सूची.” कार्तिक ने इस टीम के बारे में कहा कि उनके लिए सभी को शामिल करना संभव नहीं था. इस टीम में जो कुछ बड़े नाम हैं, उनमें पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और एमएस धोनी के नाम शामिल हैं. कार्तिक ने 2004 में गौतम गंभीर, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के साथ भारतीय क्रिकेट में पदार्पण किया था.
सहवाग और राेहित हैं ओपनर
दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज पर कहा, “मैं वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा को ओपनर के तौर पर रखूंगा. यह सभी फॉर्मेट में अच्छा ओपनिंग कॉम्बिनेशन है. नंबर 3 पर राहुल द्रविड़ होंगे. नंबर 4 पर सचिन तेंदुलकर. नंबर 5 पर विराट कोहली. नंबर 6 का चयन थोड़ा मुश्किल था. मैं सोच रहा था कि कौन होगा, लेकिन मुझे दो ऑलराउंडर फिट करने चाहिए. भारत में जिस तरह के खिलाड़ी आ रहे हैं, उनसे काफी मिलते-जुलते हैं, युवराज सिंह. नंबर 7 पर रवींद्र जडेजा. नंबर 8 पर आर अश्विन, नंबर 9 पर अनिल कुंबले. नंबर 10 पर जसप्रीत बुमराह और नंबर 11 पर जहीर खान होंगे.
WTC Points Table में भारतीय टीम नंबर-1, जानें सभी 9 टीमों का हाल
Neeraj Chopra के साथ क्या हुई थी बात, मनु भाकर की मां ने खुद उठाया राज से पर्दा
हरभजन सिंह 12वें खिलाड़ी
कार्तिक ने आगे कहा कि 12वें खिलाड़ी हरभजन सिंह होंगे और कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें मैंने टीम में नहीं चुना है. गौतम गंभीर, आप इसके बारे में क्या कह सकते हैं और मुझे लगता है कि इस एकादश में सभी को शामिल करना मुश्किल है. लेकिन, मुझे लगता है कि यह सभी प्रारूपों के लिए सर्वकालिक एकादश है. पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका 20 के तीसरे सीजन के लिए पार्ल रॉयल्स ने अनुबंधित किया है. वह 9 जनवरी से शुरू हो रही दक्षिण अफ्रीकी लीग में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.
जून में दिनेश कार्तिक ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास
39 वर्षीय कार्तिक ने इस साल जून में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था और तब से उन्हें आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मेंटर-कम-बल्लेबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया है. भारत के लिए तीनों प्रारूपों में 180 मैच खेल चुके कार्तिक ने कहा, “दक्षिण अफ्रीका में खेलने और वहां जाने की मेरी बहुत सारी यादें हैं और जब यह अवसर मेरे सामने आया तो मैं मना नहीं कर सका, क्योंकि प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करना और रॉयल्स के साथ इस अविश्वसनीय प्रतियोगिता को जीतना मेरे लिए बहुत खास होगा.”
Sports Trending Video