23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhoni Entertainment: MS Dhoni ने शुरू किया प्रोडक्शन हाउस, विजय के साथ तमिल में बनायेंगे पहली फिल्म

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने दिवाली के मौके पर ‘धोनी एंटरटेनमेंट’ प्रोडक्शन हाउस की घोषणा की है. वे जल्द ही अपने बैनर तले तमिल मूवी बनानेवाले हैं. इस तमिल फिल्म के हीरो साउथ के दिग्गज एक्टर थालापति विजय हो सकते हैं.

MS Dhoni News: क्रिकेट में सफलता के शिखर पर पहुंचने के बाद रिटायर हो चुके पूर्व कप्तान ‘मैन विद मिडास टच’ महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अब अपने बिजनेस पर फोकस कर रहे हैं. वे कृषि, मुर्गी पालन, क्रिकेट अकादमी, जिम, बाइक रेसिंग टीम, फुटबॉल टीम जैसे कई बिजनेस में भाग्य आजमा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने बेंगलुरु में धोनी ग्लोबल स्कूल की शुरुआत की है. अब वे जिस नये प्रोजेक्ट पर ध्यान लगा रहे हैं, वह है एंटरटेनमेंट का क्षेत्र.

तमिल में बन सकती है पहली फिल्म

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के थाला (कैप्टन) धोनी ने दिवाली के मौके पर ‘धोनी एंटरटेनमेंट’ प्रोडक्शन हाउस की घोषणा की है. वे जल्द ही अपने बैनर तले तमिल मूवी बनानेवाले हैं. धोनी एंटरटेनमेंट की मैनेजिंग डायरेक्टर साक्षी धोनी होंगी. साक्षी के विजन में ही प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म बनायी जायेगी. यह एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म होगी. फिलहाल कास्ट व क्रू की घोषणा नहीं की गयी है. हालांकि, फिल्म जल्द ही फ्लोर पर आयेगी. फिल्म के डायरेक्टर रमेश तमिलमनी होंगे.

Also Read: IPL 2023 की तैयारी में जुटे MS Dhoni, जेएससीए स्टेडियम में अभ्यास करते दिखे माही, देखें VIDEO
थालापति विजय हो सकते हैं हीरो

धोनी की इस तमिल फिल्म के हीरो साउथ के दिग्गज एक्टर थालापति विजय हो सकते हैं. अगस्त में धोनी व थालापति विजय की मुलाकात हुई थी. ‘पिंकविला’ की रिपोर्ट की मानें, तो दोनों की भेंट के बाद से ही धोनी एंटरटेनमेंट थालापति विजय के साथ मिल कर काम करने की योजना बना रहा है.

डॉक्यूमेंट्री फिल्म बना चुके हैं माही

धोनी एंटरटेनमेंट पहले भी एक शॉर्ट फिल्म ‘विमेंस डे आउट’ का निर्माण कर चुकी है, जो कैंसर के प्रति जागरूकता पर आधारित थी. इस प्रोडक्शन हाउस ने एक अन्य डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘रोअर ऑफ द लॉयन’ भी तैयार की है, यह उनकी फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स पर आधारित है. इसके अलावा धोनी ‘अथर्व : द ओरिजिन’ नाम से ग्राफिक नॉवेल भी लांच कर चुके हैं.

Also Read: टी20 वर्ल्ड कप 2022: टीम इंडिया को सिडनी में मिला खराब खाना, खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस करने से किया इंकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें