टेनिस में भी MS Dhoni का जादू बरकरार, फाइनल में पहुंची धोनी-सुमित की जोड़ी
धोनी और सुमित की जोड़ी जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेली जा रही टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गयी है. बुधवार को खेले गये मुकाबले में धोनी-सुमित की जोड़ी ने राजेश और शशि की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-0, 6-0 से पराजित किया.
MS Dhoni News: महेंद्र सिंह धोनी और सुमित कुमार बजाज की जोड़ी जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में कंट्री क्रिकेट क्लब (सीसीसी) के तत्वावधान में खेली जा रही टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गयी है. बता दें कि मंगलवार को जेएससीए स्टेडियम में शुरू हुए झारखंड टेनिस चैंपियनशिप में धोनी बतौर खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. धोनी क्रिकेट बाद टेनिस में भी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
फाइनल में पहुंची धोनी-सुमित की जोड़ी
बुधवार को खेले गये मुकाबले में धोनी और सुमित की जोड़ी ने राजेश और शशि की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-0, 6-0 से पराजित किया. दूसरे मैच में विनीत व कैफ की जोड़ी ने संतोष और दीपक की जोड़ी को 6-0, 6-4 से हराया. पुरुषों के सिंगल्स में रोहित कुमार ने जितेंद्र को 8-0 से, कन्हैया ने कैफ को 8-4 से, सुशील पांडेय ने सौरभ साही को 8-3 से और राजेश ने हिमांशु को 8-3 से हरा कर अगले दौर में प्रवेश किया. अंडर-12 आयुवर्ग में विजेता ने मिली को 6-3 से और आध्या ने अद्विता को 6-2 से पराजित किया.
Also Read: IND vs ENG T20 WC Semi Final: भारत और इंग्लैंड के बीच कौन है किस पर भारी, देखें हेड टू हेड आंकड़े
पहले ही मैच में भी दिखाया था जलवा
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टेनिस में भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं. जेएससीए टेनिस अकादमी में आयोजित टेनिस टूर्नामेंट में धोनी ने भी बतौर खिलाड़ी भाग लिया है. धोनी इस चैंपियनशिप के डिफेंडिंग चैंपियन हैं. मंगलवार को धोनी अपने जोड़ीदार सुमित बजाज के साथ पहले राउंड का मुकाबला आसानी से जीत लिया था. धोनी व सुमित की जोड़ी ने डॉ गोविंद झा और हिमांशु की जोड़ी को एकतरफा मुकाबले में 9-0 से पराजित किया था. बता दें कि धोनी और सुमित की जोड़ी साल 2018 और 2019 में भी जेएससीए कंट्री क्रिकेट क्लब टेनिस टूर्नामेंट जीत चुकी है.