Asia Cup 2022: क्या MS Dhoni होंगे एशिया कप और T20 विश्व कप में टीम इंडिया के मेंटर, सोशल मीडिया पर चर्चा

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का मेंटर बनाया गया है. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा चल रही है. हालांकि बीसीसीआई ने ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है. इससे पहले भी धोनी भारतीय टीम के मेंटर बनाए जा चुके हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2022 5:04 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का मेंटर बनाया गया है. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा चल रही है. बीसीसीआई (BCCI) ने इसकी घोषणा नहीं की है. इससे पहले भी धोनी भारतीय टीम के मेंटर बनाए जा चुके हैं. वे पिछले साल भी टी20 विश्व कप में टीम के मेंटर की भूमिका में थे. अब ऐसी चर्चा है कि उन्हें 27 अगस्त से शुरू होने वाली एशिया कप 2022 और टी20 विश्व कप के लिए टीम का मेंटर बनाया गया है.

BCCI ने फेक अकाउंट से किया गया ट्विट

बीसीसीआई के एक फेक अकाउंट से ट्विट कर लिखा गया, ‘लेफ्टिनेंट कर्नल और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को एशिया कप और टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का मेंटर बनाया गया है.’ बोर्ड पर आपका स्वागत है. लेकिन बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि नहीं की है. धोनी को बीसीसीआई ने पिछले साल यूएई में हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम का मेंटर नियुक्त किया था. गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था.

Also Read: Asia Cup 2022: एशिया कप में 28 अगस्त को पाकिस्तान के साथ भिड़ेगा भारत, ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI

इस साल दो बड़े टूर्नामेंट खेलेगा भारत

भारतीय क्रिकेट टीम इस साल दो बड़े टूर्नामेंट खेलेगी. पहला टूर्नामेंट एशिया कप टी20 टूर्नामेंट जो कि इस महीने के अंत में शुरू होने वाला है. भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से होगा. पिछली बार भारत ने यह टूर्नामेंट जीता था. दूसरा बड़ा टूर्नामेंट साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला ICC T20 वर्ल्ड कप है. कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को जीतने की कोशिश करेगी. फिलहाल T20 विश्व कप के लिए टीम का एलान होना बाकी है पर मेंटर के तौर पर धोनी को शामिल कर लिया गया है. धोनी भारत के एक सफल कप्तान हैं और उन्होंने तीन ICC T20 विश्व कप, वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती है.

Next Article

Exit mobile version