24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cricket Clinic MSD: धोनी की पाठशाला में महिला क्रिकेटरों को ट्रेनिंग, वर्कशॉप में माही ने दिए कई टिप्स

Cricket Clinic MS Dhoni: वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित इस वर्कशॉप में धोनी ने 15 अंडर-19 महिला क्रिकेटरों के साथ अपने ऑन-फील्ड अनुभव साझा किये. माही ने अपनी इस पहल के मौके पर कहा कि 'भारत हमेशा से खेलों का पावरहाउस रहा है और महिला क्रिकेट यहां नये आयाम गढ़ रहा है.'

MS Dhoni Cricket Clinic: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भले ही संन्यास ले लिया हो, लेकिन क्रिकेट हमेशा से उनका पहला प्यार रहा है. मंगलवार को सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुई, जिसमें माही अंडर-19 महिला क्रिकेटरों को टिप्स देते दिख रहे हैं. यह मौका था एक वर्कशॉप का, जो ‘क्रिकेट क्लिनिक : एमएसडी’ नाम से विशेष रूप से आयोजित किया गया था.

वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित हुआ वर्कशॉप

वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित इस वर्कशॉप में माही ने 15 अंडर-19 महिला क्रिकेटरों के साथ अपने ऑन-फील्ड अनुभव साझा किये. माही ने अपनी इस पहल के मौके पर कहा कि ‘भारत हमेशा से खेलों का पावरहाउस रहा है और महिला क्रिकेट यहां नये आयाम गढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस क्रिकेट क्लिनिक के दौरान महिला क्रिकेटरों के साथ मेरी बातचीत ने भारत में महिला क्रिकेट के भविष्य के प्रति मेरे विश्वास को गहरा किया है.’ वर्कशॉप में माही ने महिला क्रिकेटरों को दबाव प्रबंधन, क्रिकेट में करियर, फिटनेस बनाये रखने, सही गेम प्लान तैयार करने के टिप्स दिये.

खिलाड़ियों संग ली सेल्फी

इस कार्यक्रम का समापन धोनी द्वारा लड़कियों के साथ सेल्फी और उन्हें अपने हस्ताक्षर वाला बल्ला देने के साथ हुआ. वर्कशॉप का आयोजन युवा महिला क्रिकेटरों को दिलचस्प और व्यावहारिक अनुभवों के माध्यम से खेल के प्रति जुनून विकसित करने में मदद करने के लिए किया गया था.

Also Read: Sania Mirza Retires: हार के साथ हुआ सानिया मिर्जा के करियर का अंत, दुबई चैंपियनशिप के पहले ही दौर से हुईं बाहर
करियर में माही ने 800 से अधिक शिकार किये हैं

2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले धोनी ने 2019 तक 90 टेस्ट मैच, 350 वनडे और 98 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 15,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाये. इस दौरान 16 शतक और विकेटकीपर के रूप में 800 से अधिक शिकार शामिल हैं. आपको बता दें कि धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें