ENG vs NZ T20 WC: न्यूजीलैंड ने दी इंग्लैंड को मात तो लोगों को आई धोनी की याद, कैप्टन कूल की फोटो हुई वायरल
ENG vs NZ T20 WC, James Neesham : नीशम का शानदार पारी और न्यूजीलैंड की जीत के बाद सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय कप्तान महेंन्द्र सिंह धोनी ट्रेंड करने लगे.
T20 WC Final: टी-20 वर्ल्डकप 2021 के फाइनल में पहुंचने वाली न्यूजीलैंड पहली टीम बन गई है. बुधवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में कीवी टीम ने इंग्लैंड को पांच विकेट से मात दी. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड से इंग्लैंड से मिली 2019 वर्ल्ड कप के हार का बदला भी ले लिया. न्यूजीलैंड के इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे सलामी बल्लेबाज डेरिल मिचेल, जिहोंने 72 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं मिचेल के साथ कीवी टीम के ऑलराउंडर जिम्मी नीशम ने भी इस जीत में बड़ी भूमिका निभायी. नीशम ने एत ही ओवर में 23 रन बटोर कर न्यूज़ीलैंड की जीत को आसान कर दिया.
Jimmy Neesham is still sitting there…#T20WorldCup pic.twitter.com/LNZemm4t1y
— Aadya Sharma (@Aadya_Wisden) November 10, 2021
वहीं नीशम का शानदार पारी और न्यूजीलैंड की जीत के बाद सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय कप्तान महेंन्द्र सिंह धोनी ट्रेंड करने लगे. दरसल इंग्लैंड से हार का हिसाब पूरा करने के बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी जश्न मनाने लगे. डग आउट में बैठे सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ खुशी के मारे उछल पड़े. लेकिन जीत के हीरो नीशाम (Jimmy Neesham Viral Photo) एकदम शांत बैठे रहे. जिम्मी नीशम की यह तसवीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वहीं सोशल मीडिया पर कीवी ऑलराउंडर की यह तस्वीर वायरल होते ही ट्विटर पर कई यूजर्स ने नीशाम की तुलना एमएस धोनी से कर दी.
Captain Cool Captain ice
MS DHONI Kane Williamson pic.twitter.com/fOG1tV3WUO— `ash MSDian (@ashMSDIAN7) November 10, 2021
Job finished? I don’t think so. https://t.co/uBCLLUuf6B
— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) November 10, 2021
वहीं फोटो वायरल होने के बाद खुद नीशाम ने भी इस पर जवाब दिया. उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइंफो के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, “मुझे नहीं लगता है कि अभी काम खत्म हुआ है.”बता दें कि कल खेले गये मुकाबले में न्यूजीलैंड की तरफ से ऑलराउंडर जेम्स नीशम ने इंग्लैंड के खिलाफ 11 गेंदों में 27 रन की तूफानी पारी. अपनी इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और एक चौका जड़ा. वहीं सलामी बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने नाबाद 72 रन बनाये. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 47 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के जमाये और न्यूजीलैंड को फाइनल का टिकट दिलाया.