एमएस धोनी वर्ल्ड कप 2011 के दौरान खाते थे केवल खिचड़ी, वीरेंद्र सहवाग ने किया खुलासा
आईसीसी ने मंगलवार को वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल घोषित कर दिया है. यह वैश्विक टूर्नामेंट पांच अक्टूबर को शुरू होगा, जिसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जायेगा. इस मौके पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मंगलवार को वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल घोषित कर दिया है. इस मौके पर भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग एक एक्सपर्ट के रूप में अपने करियर के कुछ दिलचस्प किस्से साझा करने के लिए ब्रॉडकास्टर के स्टूडियो में बैठे थे. उन्होंने भारत के 2011 विश्व कप विजेता अभियान की एक दिलचस्प कहानी साझा करते हुए एमएस धोनी को लेकर बड़ा खुलासा किया. सहवाग ने कहा कि टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी ने केवल खिचड़ी खायी थी.
वीरेंद्र सहवाग ने बताया कारण
वनडे विश्व कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ‘हर किसी को कुछ न कुछ अंधविश्वास था और हर कोई अपने अंधविश्वास का पालन कर रहा था. एमएस धोनी को पूरे विश्व कप के दौरान ‘खिचड़ी’ खाने का अंधविश्वास था. वह कहते थे कि भले ही मैं रन नहीं बना रहा हूं लेकिन यह टोटका काम कर रहा है और हम मैच जीत रहे हैं.’ 2011 में भारत ने दूसरी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती थी.
Also Read: World Cup 2023 Venues: भारत के इन 10 शहरों में खेले जाएंगे वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले, देखें पूरी लिस्ट
2011 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराया था
2011 का फाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. फाइनल में भारत ने श्रीलंका को छह विकेट से हराया था. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महेला जयवर्धने के शतक के दम पर 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 274 रन बनाये. फाइनल में सलामी बल्लेबाज सहवाग शून्य पर आउट हुए. गौतम गंभीर ने 97 और खुद कप्तान धोनी ने 91 रनों की पारी खेली और भारत 10 गेंद शेष रहते खिताबी मुकाबला जीत गया.
10 टीमों के बीच होगा मुकाबला
अब तक के सबसे बड़े क्रिकेट विश्व कप 2023 में कुल 10 टीमें भाग लेंगी, जो 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक 10 शहरों में खेला जायेगा. जिसमें अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम टूर्नामेंट के उद्घाटन और फाइनल की मेजबानी करेगा. अन्य नौ स्थान बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे हैं. अभ्यास खेलों की मेजबानी में गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम हैदराबाद के साथ शामिल होंगे.