Dhoni vs Gambhir: KKR ने शेयर की धोनी एक फोटो और मच गया बवाल, आपस में भिड़े माही और गौतम गंभीर के फैंस
KKR ने IPL के एक पुराने मैच की तस्वीर साझा की, इस पर धोनी और गंभीर के फैंस आपस में भिड़ पड़े हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के फैंस देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी हैं. वर्ल्ड क्रिकेट में धोनी का एक अलग ही रुतबा है. भले ही माही इंटरनैशनल क्रिकेट से दूर हो गए इसके बावजूद वह अभी भी फैंस के दिलों में राज करते हैं. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभालने वाले धोनी की एक पुरानी तस्वीर कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने रविवार को ट्विटर पर पोस्ट की और उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की. केकआर के इस पोस्ट के बाद ट्वीटर पर गौतम गंभीर और धोनी के फैंस आपस में ही भिड़ते नजर आए. वहीं रविन्द्र जडेजा ने भी इसपर अपने रिएक्शन दिया.
https://twitter.com/imjadeja/status/1480142226307047425
केकेआर ने 2 तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है. एक तस्वीर एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच की है जबकि दूसरी तस्वीर आईपीएल के पुराने मैच की है. एशेज़ टेस्ट सीरीज़ के चौथे मैच में रविवार को इंग्लैंड ने आखिरी वक्त तक लड़ाई लड़ी और मैच हारने से बच गए. इसी दौरान एक एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जो क्रिकेट वर्ल्ड में वायरल हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी विकेट लेने के लिए सभी फील्डर्स को बल्लेबाज के बिल्कुल करीब पिच के आसपास लगा दिया. वहीं केकआर ने दूसरी तस्वीर धोनी की शेयर की है जब वह पुणे की कप्तानी संभाल रहे थे और उनकी बल्लेबाजी के दौरान केकेआर ने अपने फील्डर को क्लोज पोजिशन पर लगाया था.
The same moment you forgot about what happened on last year finals #CSKvKKR, have some common sense while you are in commanding position pic.twitter.com/kgZL79kZyk
— Alex Dhoni (@alex_dhoni) January 9, 2022
Also Read: Beijing Winter Olympics: चीन ने एक पूरे शहर का कोरोना टेस्ट कराने का लिया फैसला, सामने आयी बड़ी वजह
The way Gambhir and Dhoni promoted test cricket in T20s nobody can . #TestCricket #IPL2022 #Dhoni pic.twitter.com/7PQwievyUu
— Prasanjit (@Prasanj19782888) January 9, 2022
बस इसी तस्वीर को लेकर सारा विवाद हुआ है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर और महेंद्र सिंह धोनी के फैन्स के बीच जंग छिड़ गई. धोनी के कई फैंस ने इस पर फ्रेंचाइजी को जवाब दिया. इतना ही नहीं, भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भी ऐसा रिप्लाई दिया जिससे वह ट्रेंड करने लगे. कुछ यूजर्स ने तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को इससे जोड़ दिया. KKR के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को भी इस दौरान ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा. इसके बाद धोनी के फैंस को जवाब देने के लिए गंभीर आर्मी भी मैदान में कूद पड़ी और धोनी को ट्रोल करने लगी.