MS Dhoni: घुटने की सर्जरी से पहले हाथों में भगवद गीता लिये नजर आये धोनी, तस्वीर हुई वायरल
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घुटने की सफल सर्जरी सोमवार को हुई है. मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में डॉ दिनशॉ पर्डीवाला ने उनका ऑपरेशन किया. ऑपरेशन से पहले धोनी को हाथों में भगवद गीता पकड़े देखा गया. इसकी तस्वीर वायरल हो रही है.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के लिए एक कप्तान और खिलाड़ी के रूप में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का सीजन यादगार रहा. उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना पांचवां आईपीएल खिताब जीता और मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली. हालांकि पूरे सीजन धोनी अपने घुटने की चोट से जूझते नजर आये. आखिरकार उन्हें 1 मई को मुंबई में अपने घुटने की सर्जरी करानी पड़ी. सर्जरी के बाद धोनी रांची लौट आये हैं.
हाथों में भगवद गीता पकड़े धोनी की तस्वीर वायरल
एमएस धोनी को घुटने की सर्जरी से पहले हाथों में भगवद गीता पकड़े देखा गया. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. धोनी एक कार में आगे की सीट पर ड्राइवर के बगल में बैठे हैं. उन्होंने हाथ में भगवद गीता पकड़ रही है. TEAM MS DHONI #Dhoni ट्विटर हैंडल से यह तस्वीर पोस्ट की गयी है. धोनी के घुटने की सर्जरी कोकिलाबेन हॉस्पिटल में डॉ दिनशॉ पर्डीवाला ने किया.
Also Read: MS Dhoni Health Updates: घुटने की सर्जरी के बाद कैसी है महेंद्र सिंह धोनी की सेहत ? लौटे रांची
रिटायरमेंट पर धोनी का बड़ा बयान
येलो आर्मी के साथ खिताब जीतने के बाद एमएस धोनी ने अगले सीजन में वापसी का इरादा स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने अपने रिटायरमेंट पर लगायी जा रही अटकलों पर पूरी तरह विराम लगा दिया है. मैच के बाद प्रस्तुति में उन्होंने कहा कि संन्यास लेने का यह सही समय था, लेकिन मुझे लगता है कि प्रशंसकों के प्यार को देखते हुए मुझे एक और सीजन खेलना चाहिए. मुझे पता है कि यह मेरे शरीर के लिए मुश्किल होने वाला है लेकिन मेरे पास फैसला लेने के लिए 8-9 महीने हैं. मैं आईपीएल 2024 में खेलने की पूरी कोशिश करूंगा.
Captain cool in Mumbai after winning IPL 2023 💛❤️ pic.twitter.com/LyqNyr94OF
— TEAM MS DHONI #Dhoni (@imDhoni_fc) June 1, 2023
सीएसके के सीईओ का आया बयान
धोनी की सर्जरी पर चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथ ने कहा कि सोमवार की सुबह उनके घुटने का सफल ऑपरेशन हो गया है. सीएसके के एक और अधिकारी ने बताया कि धोनी को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है और वह अपने गृहनगर रांची चले गये हैं. कुछ दिन आराम करने के बाद धोनी अपना रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे. आईपीएल के अगले सीजन में उनके लौटने की पूरी उम्मीद है.