T20 World cup: धोनी अब दिखायेंगे टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने की राह, माही के अर्जुन बनेंगे कोहली
T20 World cup 2021 : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एमएस धोनी के टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के साथ बतौर मेंटोर जुड़ने पर खुशी जाहिर किया है.
T20 World cup 2021 : चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को चौथी बार आइपीएल (IPL 2021) खिताब दिलाने के बाद महेंद्र सिंह धौनी रविवार से शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप में अब टीम इंडिया के ‘मेंटर’ की भूमिका में होंगे. रविवार को टी-20 विश्व कप का पहला क्वालिफायर मुकाबला ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जायेगा. 17 साल तक मैदान के भीतर अपना लोहा मनवाने के बाद धौनी के मैदान से बाहर की इस नयी भूमिका में देखना दिलचस्प होगा. भारत का विश्व कप में पहला मैच 24 अक्तूबर को पाकिस्तान से है. इससे पहले शुक्रवार को धौनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हरा कर चौथी बार आइपीएल का खिताब जीता.
भारत के काम आयेगा धौनी का अनुभव
-
300 मैचों में कप्तानी करनेवाले पहले क्रिकेटर
-
आइपीएल फाइनल में उतरने के साथ ही धौनी 300 टी-20 मैचों में कप्तानी करनेवाले पहले क्रिकेटर बन गये
-
चौथी बार जीता आइपीएल खिताब
-
2010, 2011 और 2018 के बाद 2021 में धौनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम चौथी बार खिताब जीतने में सफल रही.
-
दिला चुके हैं देश को तीन आइसीसी खिताब
2007 में भारत ने धौनी की कप्तानी में पहला टी-20 खिताब जीता था. 2011 में वनडे विश्व कप और 2013 में आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी भारत ने उन्हीं की कप्तानी में जीता था.
-
कप्तान कोहली खुश कहा- धौनी की मौजूदगी से आत्मविश्वास बढ़ेगा
भारतीय कप्तान विराट कोहली भी धौनी की मेंटर की भूमिका से खुश हैं. कहा कि उनकी व्यावहारिक सलाह और जटिल बारीकियों पर नजर से टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा. इससे प्रदर्शन में निखार आयेगा.
Also Read: बचपन की दोस्त हैं अनुष्का शर्मा और साक्षी धोनी, स्कूल के टाइम की तस्वीरें हुई वायरल