MS Dhoni, युवराज, रैना समेत 5 भारतीय को मिला बड़ा सम्मान, MCC ने दी ‘लाइफटाइम मेंबरशिप’

MS Dhoni News: मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने बुधवार को नए लाइफटाइम मेंबर्स की घोषणा की है. एमसीसी ने महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, सुरश रैना समेत पांच भारतीय खिलाड़ियों को मानद लाइफ मेम्बरशिप से सम्मानित किया गया है.

By Sanjeet Kumar | April 6, 2023 8:27 AM

MS Dhoni MCC Lifetime Membership: प्रतिष्ठित मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने बुधवार को विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत चार अन्य भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को ‘लाइफ मेम्बरशिप’ से सम्मानित किया है. इन खिलाड़ियों में धोनी के अलावा युवराज सिंह, सुरेश रैना, पूर्व भारतीय महिला कप्तान मिताली राज और महान महिला गेंदबाज झूलन गोस्वामी शामिल है. एमसीसी ने आठ टेस्ट खेलने वाले देशों के कुल 19 नये खिलाड़ियों को लाइफ मेम्बरशिप का हिस्सा बनाया है. जिसमें भारत और इंग्लैंड के पांच पूर्व खिलाड़ियों के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी शामिल हैं.

MCC ने धोनी को दी लाइफटाइम मेंबरशिप

एमसीसी ने इस घोषणा करते हुए अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘पांच भारतीय खिलाड़ियों को मानद लाइफ मेम्बरशिप से सम्मानित किया गया है. झूलन गोस्वामी महिला वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाली खिलाड़ी हैं जबकि मिताली राज 211 पारियों में 7,805 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर हैं.’ इसमें आगे कहा, ‘एमएस धोनी और युवराज सिंह दोनों ही भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे जिसने 2007 आईसीसी पुरूष विश्व टी20 और 2011 आईसीसी पुरूष विश्व कप जीता था और सुरेश रैना ने 13 साल के करियर में वनडे में 5,500 से ज्यादा रन बनाये हैं.’

MCC की लाइफ मेम्बरशिप में शामिल नये खिलाड़ी

मेरिसा एगुइलेरा – वेस्टइंडीज (2008-2019)

एमएस धोनी – भारत (2004-2019)

झूलन गोस्वामी – भारत (2002-2022)

जेनी गन – इंग्लैंड (2004-2019)

मोहम्मद हफीज – पाकिस्तान (2003-2021)

रेचल हेन्स – ऑस्ट्रेलिया (2009-2022)

लौरा मार्श – इंग्लैंड (2006-2019)

इयोन मोर्गन- इंग्लैंड (2006-2022)

मशरफे मुर्तजा – बांग्लादेश (2001-2020)

केविन पीटरसन – इंग्लैंड (2005-2014)

सुरेश रैना – भारत (2005-2018)

मिताली राज – भारत (1999-2022)

एमी सैदरवेट- न्यूजीलैंड (2007-2022)

युवराज सिंह – भारत (2000-2017)

आन्या श्रबसोल – इंग्लैंड (2008-2022)

डेल स्टेन – दक्षिण अफ्रीका (2004-2020)

रॉस टेलर – न्यूजीलैंड (2006-2022)

Also Read: MS Dhoni की तारीफ में पूर्व पाक दिग्गज ने पढ़ें कसीदे, कहा- ‘हमने गावस्कर, तेंदुलकर को देखा पर वो…’
MCC का लाइफटाइम मेंबरशिप किसे दिया जाता है?

बता दें कि MCC क्रिकेट के नियम बनाती है और समय-समय पर इसमें बदलाव भी करती है. साल 1787 में गठित एमसीसी खेल के कुछ दिग्गजों को उनके इंटरनेशनल करियर में शानदार प्रदर्शन के लिए लाइफटाइम मेंबरशिप प्रदान करती है. लाइफटाइम मेंबरशिप उन व्यक्तियों को भी दिया जाता है जिन्होंने एमसीसी या खेल में असाधारण योगदान दिया हो. पिछली बार 2021 में MCC ने 18 नए सदस्यों को लाइफटाइम मेंबरशिप दी थी. इसमें भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह और पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version