PSL vs IPL : 2008 में दुनिया के सबसे बड़ी टी-20 लीग यानी आईपीएल की शुरुआत हुई. इसके बाद कई देशों ने ऐसे ही घरेलू टी-20 लीग का आयोजन किया. इंडियन प्रीमीयर लीग का देखा देखी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी पीएसएल की शुरूआत हुई. वहीं पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) सीजन 6 का समापन गुरुवार को फाइनल में मुल्तान सुल्तांस ने पेशावर जाल्मी को हराकर अपना पहला खिताब जीतने के साथ किया. मुल्तान सुल्तांस ने पीएसएल 2021 में अविश्वसनीय वापसी की. जब कोविड -19 के ब्रेक के बाद टी 20 लीग फिर से शुरू हुई, तो फ्रेंचाइजी अंकतालिका में सबसे नीचे थी.
🏅🏆🎇#HBLPSL6 | #MatchDikhao | #MSvPZ pic.twitter.com/66D54505le
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) June 24, 2021
मुल्तान फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने 20 ओवरों में 206 रन बनाए. जवाब में पेशावर कुल 159 रन ही बना सका. इस जीत ने न केवल मुल्तान सुल्तांस को अपना पहला पीएसएल खिताब, बल्कि 3.5 करोड़ रुपये (पीकेआर 75 मिलियन) की पुरस्कार राशि भी अर्जित की. भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान ने भी साल 2016 में पाकिस्तान सुपर लीग के तौर पर अपनी टी-20 लीग की शुरुआत की. यूएई में हुए पीएसएल का छठा सीजन जीतने वाली टीम को 3.67 करोड़ रुपये मिले.
वहीं बता दें कि आईपीएल 2020 की विजेता टीम मुंबई इंडियंस ने इस बार 20 करोड़ मिले थें और उपविजेता रही दिल्ली की टीम ने ₹12.5 करोड़ कमाए. जबकि पीएसएल की विजेता रही मुल्तान सुल्तांस को मिले ₹3.75 करोड़ और उपविजेता टीम पेशावर जाल्मी ने ₹1.5 करोड़ कमाए. आईपीएल में तीसरे और चौथे स्थान पर रही सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनों ही टीमों को ₹8.75 करोड़ की राशि दी गई. जबकि पीएसएल में तीसरे और चौथे स्थान पर रही टीमों को कोई राशि नहीं दी गई.
-
सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक – INR 3.75 लाख
-
सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर – INR 3.75 लाख
-
क्रिकेट की भावना – INR 15.01 लाख
वहीं आईपीएल 2020 में ऑरेंज कैप विनर, पर्पल कैप विनर, मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर, उभरते खिलाड़ी, सबसे अधिक छक्के के पुरस्कार, पावर प्लेयर अवॉर्ड के विजेताओं को भी ₹10 लाख ही मिले. आईपीएल स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड भी देता है लेकिन इसके साथ कोई नकद इनाम नहीं जुड़ा है.