श्रेयस अय्यर की मुंबई टीम का कहर, 21 छक्के लगाकर कर्नाटक को दहलाया, विजय हजारे ट्रॉफी का धुआंधार आगाज
Shreyas Iyer: विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में मुंबई ने कर्नाटक के खिलाफ शानदार आगाज किया है.
आईपीएल 2025 की नीलामी के दूसरे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने दिखा दिया है कि उनकी इतनी कीमत क्यों लगाई गई थी. कर्नाटक के खिलाफ उन्होंने धुआंधार शतक ठोक दिया है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा अभी नहीं की गई और उससे पहले ही अय्यर ने ऐसी पारी खेलकर टीम में अपना दावा ठोक दिया है.
विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज आज 21 दिसंबर से हो गया है. पहला मुकाबला मुंबई और कर्नाटक के बीच खेला गया. 50 ओवर के इस मैच में श्रेयस अय्यर ने धुआंधार पारी खेलकर धमाल मचा दिया है. मुंबई के कप्तान श्रेयस ने अहमदाबाद में खेले गए इस मुकाबले में 55 गेंद पर ही 114 रन बनाए. अपनी पारी में अय्यर ने 5 चौके और 10 छक्के लगाए. उन्होंने अपना शतक केवल 51 गेंद पर ही पूरा किया. श्रेयस ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया था. वहां भी उन्होंने पहले मुकाबले में गोवा के खिलाफ 130 रन की पारी खेली थी.
मुंबई ने लगाए 21 छक्के
कर्नाटक के खिलाफ इस मैच में श्रेयस के अलावा शिवम दुबे ने भी कहर बरपाया. शिवम ने 36 गेंद में 63 रन बनाए. उन्होंने अपनी इस पारी में 5 चौके और 5 छक्के लगाए. इन दोनों के साथ आयुष म्हात्रे और हार्दिक तमोरे ने भी जबरदस्त पारी खेली. आयुष ने 82 गेंद पर 78 रन बनाए जबकि 94 गेंद पर 84 रन बनाए. इन चारों बल्लेबाजों की बदौलत मुंबई ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 385 रन बनाए. मुंबई की इस पारी में कुल 21 छक्के लगे. हार्दिक तमोरे ने 3, आयुष म्हात्रे ने 2 और सूर्यकुमार यादव ने 1 छक्का लगाया. मुंबई ने इसी महीने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती थी और अब पहले मैच में जीत दर्ज कर उसने दमदार शुरुआत की है.
अनुशासनहीनता के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे श्रेयस लगातार फॉर्म में हैं. उनको इग्नोर करना अब भारतीय क्रिकेट चयनकर्ताओं के लिए आसान नहीं होगा. पहले रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 90.4 की औसत से 452 रन बनाए. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी श्रेयस ने 49.3 की औसत से 345 रन बनाए.