Loading election data...

सचिन तेंदुलकर के वीडियो के साथ छेड़छाड़ करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के डीपफेक वीडियो मामले में मुंबई साइबर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. एक गेमिंग एप्लीकेशन साइट ने गेमिंग एप्लिकेशन को बढ़ावा देने के लिए सचिन तेंदुलकर के एक पुराने वीडियो का इस्तेमाल किया है.

By Vaibhaw Vikram | January 18, 2024 10:31 AM
an image

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के डीपफेक वीडियो मामले में मुंबई साइबर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. एक गेमिंग एप्लीकेशन साइट ने गेमिंग एप्लिकेशन को बढ़ावा देने के लिए सचिन तेंदुलकर के एक पुराने वीडियो का इस्तेमाल किया है. वीडियो में एआई तकनीक का प्रयोग किया गया है. इस फेक वीडियो का प्रयोग करके उपयोगकर्ता आसानी से पैसा कमाने का लालच देते है. बता दें, सचिन की इस वीडियो का प्रयोग ऐप के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है. वीडियो में सचिन तेंदुलकर के आवाज के साथ छेड़छाड़ की गई है ताकि ऐसा लगे कि तेंदुलकर ऐप का प्रचार कर रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद सचिन ने सभी को इस बात से अवगत कराया. साथ ही प्रशंसकों और जनता को सावधान किया और लोगों से ऐसे एप्लिकेशन, वीडियो और विज्ञापनों को रिपोर्ट करने को कहा.


Also Read: ‘बराबरी’ करने के मामले में टीम इंडिया का मुकाबला नहीं, पाकिस्तान समेत इन टीमों को तसल्ली से धोया
सचिन ने सभी को किया अवगत

उन्होंने अपने ट्वीट में महाराष्ट्र साइबर पुलिस, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर को भी टैग किया. सचिन ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से सभी के सामने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, ‘ये वीडियो नकली है और आपको धोखा देने के लिए बनाया गया है. टेक्नोलॉजी का इस प्रकार का दुरुपयोग बिल्कुल गलत है. आप सब से विनती है के ऐसे वीडियो या एप या विज्ञापन आपको अगर नजर आए तो उन्हें तुरंत रिपोर्ट करें. सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को भी सावधान रहना चाहिए और इनके खिलाफ की गई शिकायत पर जल्द से जल्द एक्शन लेना चाहिए. उनकी भूमिका इस बारे में बहुत जरूरी है ताकि गलत सूचना और खबरों को रोका जा सके और डीपफेक का दुरुपयोग खत्म हो. @GoI_MeitY, @Rajeev_GoI और @MahaCyber1,’

Exit mobile version