मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के लिए मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को यह घोषणा की. बता दें कि 45 वर्षीय बाउचर पूर्व क्रिकेटर श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने का स्थान लेंगे जिन्हें फ्रेंचाइजी ने हाल में अपना वैश्विक प्रमुख नियुक्त किया था. बता दें कि बाउचर अभी साउथ अफ्रीका टीम के मुख्य कोच हैं.
मार्क बाउचर दक्षिण अफ्रीका की पुरुष राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच हैं. उन्होंने इस सप्ताह के शुरू में घोषणा की थी कि वह आगामी टी-20 विश्वकप के बाद अपना पद छोड़ देंगे. बाउचर ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘मुंबई इंडियंस का मुख्य कोच नियुक्त किया जाना सम्मान और सौभाग्य की बात है. मुंबई इंडियंस का इतिहास और उपलब्धियां उसे खेल जगत की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में शामिल करते हैं. मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं.’ वहीं रिलायंस जिओ के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, ‘मुंबई इंडियंस में मार्क बाउचर का स्वागत करते हुए हमें खुशी हो रही है.’
Presenting आपले नवीन Head Coach – 𝐌𝐀𝐑𝐊 𝐁𝐎𝐔𝐂𝐇𝐄𝐑 💙
Paltan, drop a 🙌 to welcome the 🇿🇦 legend to our #OneFamily 👏#DilKholKe #MumbaiIndians @markb46 @OfficialCSA pic.twitter.com/S6zarGJmNM
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 16, 2022
Also Read: IND vs AUS T20 Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले जसप्रीत बुमराह ने जमकर बहाया पसीना, देखें वीडियो
गौरतलब है कि दुनिया के सबसे सफल विकेटकीपरों में से एक बाउचर के नाम पर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शिकार का रिकॉर्ड दर्ज है. बाउचर संन्यास लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका की शीर्ष स्तर की क्रिकेट फ्रेंचाइजी टाइटंस के कोच बने थे. उनके रहते हुए टाइटंस ने पांच घरेलू खिताब जीते. उन्हें 2019 में दक्षिण अफ्रीका का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था जहां उनके नाम पर टेस्ट मैचों में 11, वनडे में 12 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 23 जीत दर्ज हैं.
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान और श्रीलंका की टीम के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को आईपीएल 2023 से पहले बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं. जहीर खान को ‘ग्लोबल हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट’ और जयवर्धने को ‘ग्लोबल हेड ऑफ परफॉर्मेंस’ के तौर पर नियुक्त किया गया है. दरअसल मुंबई इंडियंस ने साउथ अफ्रीका की लीग में भी एक टीम खरीदी है और इसी वजह से उन्होंने अपने कोचिंग स्टाफ में ये बदलाव किया है. (भाषा इनपुट)