IPL 2021: मुंबई इंडियंस के कोच ने किया बड़ा खुलासा, कहा- सीनियर भारतीय खिलाड़ियों को बायो बबल में रोक-टोक नहीं था पसंद

मुंबई इंडियंस के फील्डिंग कोच जेम्स पेमेंट ने बताया कि टीम से जुड़े भारत के कुछ सीनियर खिलाड़ी रोक-टोक को नहीं मानते थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2021 10:05 AM
an image

भारत में कहर बरपाते कोरोना की दूसरी लहर के बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) स्थगित हो गया है. जिसके बाद विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो गए हैं. आईपीएल 2021 में बायो बबल में रहते हुए खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के संक्रमित होने की वजह से बीसीसीआई द्वारा लीग को बीच में ही स्थगित किया गया. वहीं अब इन सबके बीच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के फील्डिंग कोच जेम्स पेमेंट (James Pamment) ने इस बात का खुलासा किया है कि आईपीएल 2021 की महामारी के दौरान चीजें कैसी थीं.

मुंबई इंडियंस के फील्डिंग कोच जेम्स पेमेंट ने बताया कि टीम से जुड़े भारत के कुछ सीनियर खिलाड़ी रोक-टोक को नहीं मानते थे. उन्हें इतनी सारी बाध्यताएं पसंद नहीं आती थी. हांलाकि उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत में बाहर भयानक हालात थे लेकिन बायो सिक्योर बबल में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी सुरक्षित थे. बता दें कि जेम्स पेमेंट न्यूजीलैंड पहुंच चुके हैं, उन्होंने मुंबई के खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी, जेम्स नीशम और गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड के साथ ऑकलैंड की यात्रा की.

Also Read: India Tour Of Sri Lanka 2021: भारत की होंगी दो अलग टीमें! श्रीलंका दौरे पर कोहली की जगह टीम इंडिया का मिलेगा नया कप्तान, द्रविड़ बन सकते हैं कोच

जेम्स पेमेंट ने आगे कहा कि भारत में किसी ने अपनों को खोया भी था और हम उनसे सीखते भी थे जो कहते थे कि नहीं, हम चाहते हैं कि आईपीएल जारी रहे. हम तो भाग्यशाली लोग थे जो पेशेवर तरीके से अपनी सेवाएं दे रहे थे. गौरतलब है कि बायो बबल में भी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की फैसला लिया गया.

बता दें कि आईपीएल 2021 स्थगित होने के बाद कई दिनों से इस बात को लेकर चर्चा गर्म है कि बाकी बचे मैच कहां और कब खेला जाएगा. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने स्पोर्ट स्टार के साथ बातचीत में साफ कर दिया कि आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैच भारत में नहीं होंगे.

Exit mobile version