24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023 से पहले मुंबई इंडियंस ने महेला जयवर्धने और जहीर खान को सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 से पहले बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए जहीर खान को 'ग्लोबल हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट' और जयवर्धने को 'ग्लोबल हेड ऑफ परफॉर्मेंस' के तौर पर नियुक्त किया है. वे मुंबई इंडियन्स ग्रुप के दुनिया भर में क्रिकेट ऑपरेशन्स को देखेंगे.

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने वैश्विक क्रिकेट में अपनी पहचान को और मजबूत करने के लिए एक सेंट्रल टीम बनाई है. जिसमें मुंबई इंडियंस ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान और श्रीलंका की टीम के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को आईपीएल 2023 से पहले बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं. जहीर खान को ‘ग्लोबल हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट’ और जयवर्धने को ‘ग्लोबल हेड ऑफ परफॉर्मेंस’ के तौर पर नियुक्त किया गया है. बता दें कि मुंबई इंडियंस के साथ MI अमीरात और MI केप टाउन की टीमों को मिला कर मुंबई इंडियंस का परिवार अब काफी बड़ा हो गया है. जिस वजह से इस सेंट्रल टीम का गठन किया गया है.

महेला जयवर्धने को MI का ‘ग्लोबल हेड ऑफ परफॉर्मेंस’ बनाया गया

महेला जयवर्धने को सेंट्रल टीम में ‘ग्लोबल हेड ऑफ परफॉर्मेंस’ बनाया गया है. वे मुंबई इंडियन्स ग्रुप के दुनिया भर में क्रिकेट ऑपरेशन्स को देखेंगे. इसमें समग्र रणनीतिक योजना बनाना, एक एकीकृत वैश्विक ‘हाई परफॉर्मेंस ईको-सिस्टम’ का निर्माण और प्रत्येक टीम की कोचिंग व सपोर्ट स्ट्रक्चर की जिम्मेदारी शामिल है. साथ ही वे टीम के मुख्य कोचों के साथ मिलकर टीमों में तालमेल को भी सुनिश्चित करेंगे. मुंबई इंडियन्स को क्रिकेट का एक शानदार ब्रांड बनाना भी उनके काम का हिस्सा होगा. जयवर्धने ने कहा, ‘MI के वैश्विक क्रिकेट संचालन का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं क्रिकेट के एक मजबूत एकजुट वैश्विक ब्रांड के निर्माण के लिए इस नई जिम्मेदारी के लिए तैयार हूं.’

Also Read: Cristiano Ronaldo: सऊदी अरब के क्लब से खेल सकते हैं रोनाल्डो, 1957 करोड़ का मिला ऑफर
जहीर खान को MI के ‘ग्लोबल हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट’ नियुक्त

जहीर खान को मुंबई इंडियंस का ‘ग्लोबल हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट’ नियुक्त किया गया है. उनपर खिलाड़ियों के विकास के जिम्मेदारी होगी. दुनिया भर में प्रतिभाओं की पहचान करना उन्हें संवार कर आगे बढ़ाना उनके काम का महत्वपूर्ण हिस्सा होगा. प्रत्येक इलाके की अपनी अनूठी चुनौतियों होती हैं, जहीर खान दुनिया भर में एमआई टीमों को चुनौतियों से निपटने में मदद करेंगे. जहीर ने कहा, ‘मैं इस नई भूमिका को विनम्रता से स्वीकार करता हूं और मुझ पर विश्वास करने के लिए श्रीमती नीता अंबानी और आकाश को धन्यवाद देता हूं। एक खिलाड़ी के रूप में और एक कोचिंग टीम के सदस्य के रूप में एमआई मेरे लिए एक घर की तरह है, और अब जब हम एक नई यात्रा शुरू कर रहे हैं, तो मैं वैश्विक नेटवर्क में सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हूं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें