Kedar Jadhav Father Missing: सोमवार 27 मार्च को भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर केदार जाधव के पिता की लापता होने की सूचना ने मुंबई में सनसनी फैला दी थी. हालांकि अब केदार जाधव के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, लापता होने के चंद घंटे बाद ही मुंबई पुलिस ने केदार जाधव के पिता को ढूंढ निकाला है. जानकारी के अनुसार केदार के पिता महादेव जाधव सोमवार को सुबह अपने घर से सैर पर निकले थे. इसके बाद से वह वापस नहीं लौटे. घर नहीं लौटने पर केदार ने अलंकर पुलिस स्टेशन में पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस ने सोमवार देर रात मुंबई के मुंधवा इलाके से उन्हें ढूंढ निकाला है.
भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर केदार जाधव के पिता सोमवार 27 मार्च को सुबह सैर पर निकले थे. वह पुणे शहर के कोथरूड इलाके से गायब हुए थे. वहीं बहुत देर तक पिता के घर नहीं लौटने पर केदार ने अलंकर पुलिस स्टेशन में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इस रिपोर्ट के बाद से पुलिस ने तेजी से उनकी खोजबीन शुरू कर दी थी. पुलिस की कई टीमें केदार के पिता को खोजने में लगी थी और उन्हें कुछ घंटे बाद ही बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस की टीम ने लापता होने के चंद घटे बाद ही केदार के पिता महादेव जाधव को सकुशल ढूंढ निकाला.
पुलिस ने उनकी खोजबीन के बाद बताया कि भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव के पिता सोमवार को गुम हुए थे. हालांकि गुमशुदगी के चंद घंटे बाद ही हमने उन्हें सकुशल खोज निकाला है. वह बिल्कुल ठीक हैं. केदार ने अपने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाते वक्त यह भी बताया था कि उनके पिता डिमेंशिया से पीड़ित हैं.
Also Read: PAK vs AFG: टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तन को हराया, शादाब का आलराउंड प्रदर्शन
भारत के स्टार क्रिकेटर केदार जाधव ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. डेब्यू के बाद उन्होंने भारत के लिए 73 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 42.09 की औसत से 1389 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 101.60 का रहा है. केदार जाधव ने वनडे इंटरनेशनल में 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. केदार ने बॉलिंग में भी अपना जलवा दिखाया और अपनी फिरकी के जादू पर उन्होंने 27 विकेट झटके.