Murali Vijay on BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार देर रात ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया. वहीं चयनकर्ताओं ने एक बार फिर दिग्गज सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को टीम में जगह नहीं दी. इसके बाद विजय ने बोर्ड और चयनकर्ताओं पर अपना भड़ास निकाला. उन्होंने उम्र को लेकर बीसीसीआई पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने अब विदेश में मौके तलाशने की बात कही.
38 वर्षीय विजय ने मुरली विजय पिछली बार भारत के लिए 2018 में खेले थे. इसके बाद से उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला. वहीं बुधवार को स्पोर्टस्टार पर पूर्व क्रिकेट डब्ल्यूवी रमन के एक शो पर कहा, ‘BCCI के साथ मेरा नाता लगभग खत्म हो गया है. मैं अब विदेशों में मौके तलाशना चाहता हूं. यहां धारणा है कि 30 साल का होते ही खिलाड़ियों को अनदेखा किया जाता है. हमें 80 साल का बुजुर्ग समझ लिया जाता है. मुझे लगता है कि इस उम्र के बाद भी शीर्ष पर पहुंचा जा सकता है. मैं जैसे पहले बल्लेबाजी करता था आज भी वैसे कर सकता हूं.’ विजय ने आगे कहा कि ‘अगर मुझे वीरेंद्र सहवाग जितना समर्थन मिलता तो हो सकता है कि चीजें अलग होतीं.’
मुरली विजय ने भारत के लिए 61 टेस्ट, 17 वनडे और नौ टी20 खेले हैं. इसमें 12 शतक और 15 अर्धशतक शामिल है. IPL में भी उनका बल्ला जमकर चलता था. IPL 2010 में उन्होंने 15 मैचों में 156.84 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट और 35.23 की औसत से 458 रन जड़े थे. वह आखिरी बार 2020 में IPL खेले थे. इसके अलावा विजय 135 फर्स्ट क्लास, 94 लिस्ट-ए मैच खेल चुके हैं. फर्स्ट क्लास में उनके नाम 9205 रन और लिस्ट-ए में 3644 रन हैं.
Also Read: IND vs SL ODI: श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप करने उतरेगी टीम इंडिया, गेंदबाजी में बदलाव की उम्मीद